दुनियाभर में भारत का डंका बजाने वाली फिल्म All We Imagine As Light, ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी? Salman Khan की Sikandar का टीज़र पोस्टपोन क्यों हुआ? और Karan Johar की फिल्म Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri के लिए Kartik Aaryan ने अपने करियर की रिकॉर्ड फीस पाई. ऐसी ही और फंडू फिल्मी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
करण जौहर की एक्शन-लव स्टोरी के लिए अपने करियर की हाइएस्ट फीस लेंगे कार्तिक आर्यन
Karan Johar की फिल्म Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri को 'सत्य प्रेम की कथा' वाले समीर विध्वंस डायरेक्ट करेंगे.
.webp?width=360)
# मेकर्स बोले, क्रिटिक्स से वजह से पिटी मैडम वेब
मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर्स पर बनी सुपरहीरो फिल्म 'मैडम वेब' टिकट खिड़की पर बुरी तरह असफल रही है. अब मेकर्स ने इसका ठीकरा क्रिटिक्स पर फोड़ा है. सोनी पिक्चर्स के CEO टोनी विंसिकेरा ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा- "मैडम वेब थिएटर्स में इसलिए नहीं चली क्योंकि क्रिटिक्स ने फिल्म की चीर-फाड़ कर दी. वो बुरी फिल्म नहीं थी. क्योंकि उसने नेटफ्लिक्स पर अच्छा परफॉर्म किया. किन्हीं वजहों से प्रेस नहीं चाहता था कि हम 'क्रैवन- द हंटर' और 'मैडम वेब' जैसी फिल्में बनाएं. इसलिए क्रिटिक्स ने उन फिल्मों की भद्द पीट दी."
# इस दिन ओटीटी पर आएगी 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट'
कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट' सिनेमाघरों में लगी हुई है. मगर इसी के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की डेट भी बाहर आ गई है. पायल कपाड़िया डायरेक्टेड ये फिल्म 3 जनवरी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.
# करण जौहर की फिल्म के लिए हाइएस्ट फीस लेंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन और करण जौहर जल्द ही 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' नाम की फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन-लव स्टोरी बताई जा रही है. इसे 'सत्य प्रेम की कथा' फेम समीर विध्वंस डायरेक्ट करने वाले हैं. अगर पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो कार्तिक को इस फिल्म के लिए उनके करियर की हाइएस्ट फीस मिली है. 'भूल भुलाया 3' की सफलता के बाद कार्तिक इस रॉम-कॉम के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
# 'लवयापा' में साथ दिखेंगे जुनैद खान और खुशी कपूर
तमिल फिल्म 'लव टुडे' को हिंदी में रीमेक किया जा रहा है. इस फिल्म का नाम रखा गया है 'लवयापा'. फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की छोटी बिटिया खुशी कपूर नज़र आएंगी. इस फिल्म को 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' बनाने वाले अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं. 'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# इस वजह से पोस्टपोन हुआ 'सिकंदर' का टीज़र
सलमान खान की नई फिल्म 'सिकंदर' का पहला टीज़र सलमान के 59वें जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाना था. 27 दिसंबर की सुबह 11: 07 बजे का समय मुकर्रर हुआ था. मगर 26 दिसंबर की रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उनके सम्मान ने फिल्म के मेकर्स ने 'सिकंदर' का टीज़र रिलीज़ एक दिन आगे खिसका दिया. यानी अब 'सिकंदर' का टीज़र 28 दिसंबर की सुबह 11:07 पर रिलीज़ होगा.
वीडियो: बैठकी: कार्तिक आर्यन ने अपनी 4 करोड़ की कार, बॉलीवुड में दोस्ती, करण जौहर, पर क्या बताया?