Netflix ने अपनी एंगेजमेंट रिपोर्ट जारी की है. एंगेजमेंट रिपोर्ट का मतलब किस फिल्म/सीरीज़ को कितनी बार देखा और कितने समय तक देखा गया. इस रिपोर्ट में बताया गया की भारतीय फिल्मों और फिल्मों को दुनियाभर में तकरीबन 100 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया है. इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स ने जुलाई 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक आए प्रोजेक्ट्स को जगह दी है. इस लिस्ट को टॉप किया है Kareena Kapoor Khan, Jaideep Ahlawat और Vijay Varma की फिल्म Jane Jaan ने. ‘जाने जान’ करीना की ओटीटी डेब्यू फिल्म है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ग्लोबल लेवल पर नॉन इंग्लिश शोज़ और फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ी है.
शाहरुख की 'जवान' को पछाड़, सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी करीना की 'जाने जान'
Netflix ने अपनी एंगेजमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है. इसमें बताया गया कि कौन सी भारतीय फिल्म और सीरीज़ को सबसे ज़्यादा देखा गया. इस लिस्ट में Kareena Kapoor की Jaane Jaan, Shahrukh Khan की Jawan और The Railway Men वेब सीरीज़ का नाम शामिल है.

# करीना ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ा
इस रिपोर्ट के मुताबिक सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म ‘जाने जान’ भारत की सबसे ज़्यादा देखी देखी जाने वाली फिल्म है.
* इसे नेटफ्लिक्स पर 2.2 करोड़ बार देखा गया है. ये फिल्म दुनियाभर में सबसे ज़्यादा देखी गई फिल्मों और सीरीज़ की लिस्ट में 83वें नंबर पर है.
* भारत की दूसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म है शाहरुख खान की ‘जवान’. एटली डायरेक्टेड इस फिल्म को दुनियाभर में को 1.62 करोड़ बार देखा गया है. ये ग्लोबल चार्ट पर 120वें नंबर पर है. शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
* इस लिस्ट में विशाल भारद्वाज की ‘खुफ़िया’ भी शामिल है. तब्बू स्टारर इस फिल्म को 1.21 करोड़ बार देखा गया है. इसे लिस्ट में 194वें नंबर पर रखा गया है.
* अक्षय कुमार की OMG 2 भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही. ये फिल्म 218वें नंबर पर है. जिसे 1.15 करोड़ बार देखा गया है.
* इसके अलावा नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी जगह मिली है. 'लस्ट स्टोरी 2', 92 लाख व्यूज़ के साथ 312वें नंबर पर है. वहीं, 'ड्रीम गर्ल 2' 82 लाख व्यूज़ के साथ 361वें नंबर पर रही.
# भारत की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली सीरीज़ बनी ‘द रेलवे मेन’
नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट के मुताबिक भारत की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ है ‘द रेलवे मेन’. केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु और बाबिल खान स्टारर ‘द रेलवे मैन’ को 1.06 करोड़ बार देखा गया है. ये दुनियाभर में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़ की लिस्ट में 139वें नंबर पर है. वहीं, सुदीप शर्मा और रणदीप झा की बनाई ‘कोहरा’ को 64 लाख बार देखा गया है. ये ग्लोबल चार्ट पर 267वें नंबर पर रही. इसी नंबर पर राज एंड डीके की ‘गन्स एंड गुलाब्ज़’ भी है. व्यूअरशिप के मामले में इन दोनों सीरीज़ के बीच टाई हुआ. 'गन्स एंड गुलाब्ज़' दुलकर सलमान, राजकुमार राव और आदर्श गौरव ने लीड रोल्स किए थे. इस लिस्ट में चौथा और आख़िरी नाम विकास कुमार और मोना सिंह की ‘काला पानी’ है. इसे 58 लाख व्यूज़ मिले हैं. ये सीरीज़ 307वें पायदान पर रही.
वीडियो: नेटफ्लिक्स पर किसी इंडियन फिल्म का ओरिजिनल या एक्सटेंडेड वर्जन नहीं देख पाएंगे