The Lallantop

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे करण जौहर

ये फिल्म सीधा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. मेकर्स का मानना है कि कहानी छोटी स्क्रीन के हिसाब से फिट बैठती है.

post-main-image
इब्राहिम धर्मा की फिल्म के साथ ही एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.

बीती 07 दिसम्बर को The Archies रिलीज़ हुई. Khushi Kapoor ने फिल्म से अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की. ‘द आर्चीज़’ की रिलीज़ को कुछ दिन ही हुए हैं कि खुशी की अगली फिल्म को लेकर खबर आई है. इस फिल्म में वो Saif Ali Khan और Amrita Singh के बेटे Ibrahim Ali Khan के साथ दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को Karan Johar प्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि करण की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा के बैनर तले बननेवाली ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी.

ये फिल्म करण का डिजिटल प्रोडक्शन हाउस Dharmatic प्रोड्यूस करेगा. इसे शौना गौतम डायरेक्ट करेंगी. वो इससे पहले ‘संजू’ और ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुकी हैं. बतौर डायरेक्टर, ये शौना का पहला प्रोजेक्ट होगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म डायरेक्ट-टू-डिजिटल, यानी सीधा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. मेकर्स का प्लान है कि फिल्म का शूट पूरा कर के इसे साल 2024 में रिलीज़ किया जाए. हालांकि अभी मेकर्स ने फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है. फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए वो एक बड़े ओटीटी प्लेयर से बातचीत कर रहे हैं. फिल्म की कहानी के चलते उन्होंने ओटीटी वाले रास्ते जाने का फैसला लिया है. उन्हें लगता है कि ये ओटीटी पर ही फिट बैठेगी. वैसे भी बीते कुछ समय से लार्जर दैन लाइफ एक्शन फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस को डॉमिनेट कर रखा है. फिल्म की कहानी को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए. बस इतना बताया जा रहा है कि ये फील गुड किस्म की रॉम-कॉम फिल्म होगी जिसके लिए हिंदी सिनेमा जाना जाता है.

इब्राहिम और खुशी दोनो के लिए ही ये फिल्म दूसरी फिल्म होगी. खुशी कपूर की पहली फिल्म ‘द आर्चीज़’ भी एक ओटीटी फिल्म थी. वहीं इब्राहिम 'सरज़मीं' नाम की फिल्म से बड़े परदे पर डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखेंगे. कश्मीर को बैकड्रॉप बनाकर ये कहानी रची गई है. फिल्म में इब्राहिम एक आर्मीमैन बने हैं. इस फिल्म को करण जौहर ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं बोमन ईरानी के बेटे कायोज़े ईरानी फिल्म के डायरेक्टर हैं.

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.

वीडियो: ऑरी हमेशा स्टार किड्स के साथ दिखते हैं, किसी को नहीं पता कि वो करते हैं क्या हैं, अब खुद बताया है