Shahrukh Khan ने अपने करियर में कमाल की फिल्में दी हैं. 2023 में तीन फिल्मों, Pathaan, Jawan और Dunki के साथ कमबैक करने वाले शाहरुख ने कई हटकर फिल्में भी दी हैं. हटकर बोले तो, कुछ यूनिक या कुछ एक्सपेरिमेंटल सिनेमा करने की कोशिश की है. उदाहरण के तौर पर उनकी 'पठान' से पहले की फिल्में Zero या Paheli या Fan. मगर उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल कर नहीं पाईं. अब शाहरुख के इसी एक्सपेरिमेंट के लिए की गई फिल्मों पर Karan Johar ने बात की.
शाहरुख ने एक्सपेरिमेंट्स करने की कोशिश की, मगर जनता ने पसंद ही नहीं किया
Karan Johar ने कहा Shahrukh Khan मेन स्ट्रीम से हटकर कुछ एक्सपेरिमेंटल फिल्में करना चाहते थे. मगर हमने उन्हें कभी मौका ही नहीं दिया.

The Hollywood Reporter India राउंड टेबल के डायरेक्टर्स अनकट राउंडटेबल पर करण जौहर पहुंचे थे. यहां उनके साथ डायरेक्टर Vetri Maaran, Zoya Akhtar, Mahesh Narayanan और Pa. Ranjith भी थे. इसी इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि शाहरुख ने हमेशा ही अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट किया. मगर जनता ने इसे पसंद ही नहीं किया. करण कहते हैं -
''शाहरुख ने हमेशा कोशिश की, ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी कोशिश ही ना की हो. शाहरुख ने 'पहेली' की, 'अशोका' की. शाहरुख के दिमाग में हमेशा से ये बात थी कि उन्हें कुछ हटकर करना है. कुछ अलग करना है. वो हमेशा से चाहते थे कि अलग-अलग तरह की फिल्में करें. इसलिए उन्होंने कुंदन शाह के साथ काम किया. अज़ीज़ मिर्ज़ा के साथ काम किया, केतन मेहता के साथ काम किया. वो हमेशा ही मेन स्ट्रीम सिनेमा नहीं करना चाहते थे.''
करण ने आगे जोड़ा,
''मगर उनकी 'दिल वाले दुल्हनियां...' आई और उसके बाद हम सभी डायरेक्टर्स ने उनके साथ लव स्टोरी बनाना शुरू कर दिया. वो हमेशा से चाहते थे कि ऐसे एक्टर बनें जो एक्सपेरिमेंट वाली फिल्में करे. जो सिनेमा को बदल दे. मगर किसी ने उन्हें इजाज़त ही नहीं दी. किसी ने इस रूप में उन्हें पसंद ही नहीं किया. अब जब भी शाहरुख का नाम आता है तो उनके नाम के साथ कई तरह की उम्मीदें होती हैं. जनता को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. आज शाहरुख का स्टार्डम जाना जाता है.''
करण ने कहा,
''मैं चाहता हूं कि उनका ये स्टार्डम बना रहे, जो बना रहेगा भी. मगर हमने उन्हें कभी एक्सपेरिमेंट करने का मौका ही नहीं दिया. जो कि सही बात नहीं है क्योंकि वो सबसे पहले एक एक्टर हैं. मगर अब वो दूसरे ही मेन स्ट्रीम स्टार्स जैसी फिल्में कर रहे हैं. जिसमें कोई भी एक्सपेरिमेंट नहीं है.''
अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट के चलते ही शाहरुख ने अनुभव सिन्हा के साथ मिलकर साल 2011 में Ra.One बनाई थी. ये अपने वक्त से आगे की फिल्म थी. साइंस फिक्शन फिल्म. उस वक्त ये पिक्चर बुरी पिटी थी. लोगों ने इसे ''कुछ भी बना दिया'' कहा था. मगर इतने सालों बाद ये फिल्म अब फिर से पसंद की जाने लगी है. 'शाहरुख और अनुभव की तारीफ होने लगी है. ये फिल्म इंडियन सिनेमा में कहानी और वीएफएक्स दोनों में ही एक नया एक्सपेरिमेंट था.
ख़ैर, शाहरुख की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो सुजॉय घोष की King होगी. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. सिद्धार्थ आनंद और रेड चिलीज़ के प्रोडक्शन की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलन बनेंगे. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' बनी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म