री-रिलीज़ का दौर चल रहा है. बीते दिनों Rockstar, Tumbbad और Laila Majnu और RHTDM जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. दोबारा रिलीज़ होने पर इन फिल्मों ने अच्छा बिज़नेस किया. इन पर मीम भी बनते हैं कि ओरिजनल रिलीज़ के वक्त लोग फिल्म देखते नहीं और बाद में उसे कल्ट-कल्ट कहते हैं. खैर अब एक और फिल्म री-रिलीज़ होने जा रही है. ये अपनी ओरिजनल रिलीज़ के वक्त उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. फिल्म थी साल 1995 में आई Karan Arjun. Rakesh Roshan फिल्म के डायरेक्टर थे. ये पहला मौका था जब Shah Rukh Khan और Salman Khan की जोड़ी ने साथ में काम किया था. यहीं से सलमान के शर्टलेस ट्रेंड का भी जन्म हुआ था. जन्म से ध्यान आता है कि ‘करण अर्जुन’ के री-रिलीज़ का ट्रेलर आया है. यहां हर दूसरी लाइन में जन्म या कहें तो जनम का ज़िक्र है.
'करण अर्जुन' की री-रिलीज़ में ऋतिक रोशन की एंट्री! बवाल मचने वाला है
Shah Rukh Khan और Salman Khan की महा-पॉपुलर फिल्म Karan Arjun का नया ट्रेलर आया है. ये इन दोनों एक्टर्स की साथ में पहली फिल्म थी.
‘करण अर्जुन’ का री-रिलीज़ ट्रेलर Hrithik Roshan के वॉयस-ओवर से शुरू होता है. आगे भी उनकी लाइनें आती हैं. फिल्म के विज़ुअल्स चल रहे हैं और ऋतिक का वॉयस-ओवर चलता है,
कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ बदले ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
फिल्म के ट्रेलर ने नॉस्टैलजिया को सही से पकड़ा है. साथ ही इसे फ्रेश ढंग से पेश करने की कोशिश भी की है. ‘भाग अर्जुन’ वाले डायलॉग से लेकर कुमार सानू की आवाज़ में ‘मां काली’ भी सुनाई पड़ता है. कुलमिलाकर जिसने अब तक ये फिल्म नहीं देखी हो, उसे ये ट्रेलर देखकर पूरी फील का आइडिया मिल जाएगा. समझ आ जाएगा कि ये किस ज़ोन की फिल्म है. मगर फिर भी उस शख्स के लिए कहानी खराब नहीं होगी, कि करण और अर्जुन भाई थे. फिर उन्हें अमरीश पुरी के किरदार ने मार डाला और वो फिर नया जन्म लेकर लौटे.
‘करण अर्जुन’ की री-रिलीज़ को हर ऐंगल से फायदा मिलेगा. पहली बात तो ये नॉस्टैलजिया को भुनाएगी. शाहरुख और सलमान के फैन्स बड़ी तादाद में फिल्म देखने और अपना नॉस्टैलजिया जीने के लिए पहुंचेंगे. दूसरी बात ये है कि उस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली. ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को थिएटर्स में उतरेगी. बस अजय देवगन की 18 साल से फंसी थ्रिलर फिल्म ‘नाम’ उस दिन रिलीज़ होने वाली है. इसे अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था. पहले भी कई मौकों पर इसे रिलीज़ करने की कोशिश की गई थी. मगर बात नहीं बन पाई. लेकिन अब ये आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: शाहरुख-सलमान की 'करण-अर्जुन' होगी री-रिलीज़, टीजर जारी