Varun Dhawan, Keerthy Suresh और Wamiqa Gabbi की फिल्म Baby John 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में उतरने वाली है. Atlee उस फिल्म के प्रेज़ेंटर और प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को प्रमोट करने के लिए टीम The Great Indian Kapil Show पर पहुंची थी. वहां Kapil Sharma ने एटली से एक सवाल पूछा जिस पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जाने लगा. कपिल ने उनसे पूछा,
कपिल शर्मा ने एटली से ऐसा क्या पूछ लिया जो इंटरनेट पर लोगों ने दौड़ा दिया!
Kapil Sharma के सवाल पर सिर्फ आम लोगों ने ही नहीं बल्कि Chinmayi Sripaada ने भी उनकी खिंचाई की है.
एटली सर आप इतने जवान हैं और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी स्टार से मिलने गए और उसको लगा ही नहीं हो कि आप एटली हों. उसने पूछा हो कि एटली कहां हैं?
एटली ने इस पर जवाब दिया,
सर एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं. मैं जवाब देने की कोशिश करूंगा. मैं एआर मुरुगदास सर का बहुत शुक्रगुज़ार हूं क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने मुझसे सिर्फ स्क्रिप्ट मांगी. उन्होंने ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिख रहा हूं, क्या मैं फिल्म बनाने के लायक हूं या नहीं, लेकिन उन्हें मेरा नैरेशन बहुत पसंद आया. मेरा मानना है कि दुनिया को ये देखना चाहिए. हमें किसी को उसका रूप देखकर जज नहीं करना चाहिए, बल्कि दिल देखकर जज करना चाहिए.
ये क्लिप वायरल हुई और लोग कपिल की आलोचना करने लगे. लोग लिखने लगे कि कपिल एटली से उनके रूप पर सवाल कर रहे थे. उसका मज़ाक उड़ा रहे थे. कपिल की आलोचना करने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं थे, सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी उन पर ट्वीट किया. चिन्मयी ने उस क्लिप को कोट करते हुए लिखा,
क्या ये लोग कभी भी कॉमेडी के नाम पर ऐसे घटिया और नस्लभेदी जोक करना बंद करेंगे? कपिल शर्मा इतना इंफ्लूएंस रखते हैं और उन्हें ऐसी बात करते हुए सुनना बहुत निराशाजनक है.
बता दें कि इस पूरे मसले पर एटली या कपिल शर्मा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बाकी ‘बेबी जॉन’ की बात करें तो कहा जा रहा था कि ये एटली की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. मगर हाल ही में वरुण धवन ने बताया कि उनकी फिल्म ‘थेरी’ से प्रेरित है. वो उसका रीमेक नहीं है. उन्होंने अपनी फिल्म में काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने बताया कि ‘बेबी जॉन’ एक असली घटना पर आधारित है. बाकी फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है. वो वरुण के साथ एक बड़े एक्शन सीक्वेंस में नज़र आएंगे.
वीडियो: एटली की 'बेबी जॉन' विजय की 'थेरी' का रीमेक है या उससे प्रेरित? वरुण धवन ने बताई असली कहानी