Kapil Sharma के नेटफ्लिक्स शो The Great Indian Kapil Show का पहला सीज़न खात्मे की ओर है. इस शो ने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 शोेज़ में जगह बना ली. मगर ये वो व्यूअरशिप नहीं है, जिसकी नेटफ्लिक्स को कपिल शर्मा से उम्मीद थी. तिस पर इस शो को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी बड़ी मिली-जुली सी रही. लोग बोल रहे हैं कि जोक्स पहले जैसे फनी नहीं रहे. सेलेब्रिटीज़ के साथ जो इंटरैक्शन है, उसमें भी कोई ताज़गी नहीं है. अब इन सभी सवालों पर कपिल शर्मा के दोस्त और साथी कॉमेडियन Chandan Prabhakar ने बात की है. चंदन का मानना है कि शो को लेकर दर्शक जो भी कह रहे हैं, उसे कपिल शर्मा की टीम को ध्यान में रखना चाहिए. क्योंकि ये शो जनता के लिए बना है. अगर उन्हें मज़ा नहीं आ रहा है, तो शो बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता.
कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो नहीं चलने पर उनके दोस्त चंदन ने उन्हें क्या नसीहत दे डाली?
Kapil Sharma के दोस्त और साथी कॉमेडियन Chandan नेटफ्लिक्स शो The Great Indian Kapil Show का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कपिल और शो की टीम को ये सलाह दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में चंदन ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की आलोचना पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने कहा,
“अब हम टीवी वाले ज़ोन से निकलकर ओटीटी के लिए कुछ कर रहे हैं. तो टीम में एक झिझक भी रहती है. जब भी आप शो के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं, तो कोई गारंटी नहीं होती. क्या काम करेगा क्या नहीं. इसे सक्सेसफुल बनाने का कोई फॉर्मूला नहीं है. मुझे लगता है कि धीरे-धीरे यह दर्शकों के बीच अपनी जगह बना लेगा ये तय है. मगर इसमें थोड़ा समय ज़रूर लगेगा.”
चंदन ने बातचीत में आगे कहा,
“शो की टीम को दर्शकों के रिएक्शन पर भी सोचना चाहिए. शो के जोक्स पर दर्शकों का जो भी कहना है, टीम को ज़रूर अपने दिमाग में रखना चाहिए. क्योंकि यह शो लोगों के लिए ही है. अगर उन्हें एंटरटेनमेंट नहीं मिल रहा, तो उनके लिए शो किसी काम का नहीं है. फिर आपके शो बनाने का भी कोई मतलब नहीं है."
सीजन 1 हुआ रैप
2 मई को इंस्टाग्राम पर अर्चना ने एक केक की फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने 'सीजन रैप' लिखा था. यानी सीज़न खत्म. इस फोटो को देखने के बाद कपिल के फैंस घबरा गए. वह भी सच्चाई जानना चाह रहे हैं कि आखिर शो क्यों बंद हो रहा है. इस बाबत पिंकविला से बातचीत में अर्चना ने बताया -
कपिल ने नहीं बनाया नेटफ्लिक्स शो का हिस्सा“जी हां, हमने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 1 का रैप-अप कर दिया है. बुधवार के दिन के हमने सीजन के आखिरी एपिसोड की शूटिंग की है. हमने शो के सेट पर खूब मस्ती और सेलिब्रेशन किया. इस शो की जर्नी बहुत अमेज़िंग है. यह शो लंबे समय तक चलेगा.”
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. हर शनिवार इस शो का एक नया एपिसोड आता है, जिसमें फिल्म स्टार्स और सेलेब्रिटीज़ शिरकत करते हैं. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पहुंचे थे. फिर ‘अमर सिंह चमकीला’ की टीम प्रमोशन के लिए आई. क्योंकि ‘चमकीला’ भी सीधे नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ हुई थी. इस शो के पिछले एपिसोड में आमिर खान पहुंचे थे. जिसकी बड़ी चर्चा हुई. क्योंकि यहां आमिर ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता और फिल्म में अपनी परफॉरमेंस पर बात की थी.
चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त हैं. कपिल ने कई मौकों पर इसका ज़िक्र अपने शो में भी किया है. हालांकि चंदन उनके नेटफ्लिक्स शो का हिस्सा नहीं हैं.
वीडियो: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए कपिल शर्मा को कितनी फीस मिल रही है ?