10 जून को अमेरिकन रैपर और सिंगर Kanye West ने अपना 46वां जन्मदिन मनाया. उनकी बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर आए. जिसकी वजह से कान्ये को बुरी तरह झाड़ पिलाई जा रही है. क्योंकि इस पार्टी में आए लोगों के लिए एक न्यूड महिला के ऊपर जापानी डिश सुशी (Sushi) सर्व की गई. मगर इंटरनेट उससे भी ज़्यादा इस बात से डिस्टर्ब्ड है कि इस पार्टी में कान्ये अपनी 9 साल की बिटिया को भी लेकर गए थे.
रैपर कान्ये वेस्ट ने अपनी बर्थडे पार्टी में न्यूड महिला के ऊपर खाना परोस दिया, वो भी बेटी के सामने
पब्लिक इस बात से खिसियाई हुई और हैरान है कि इस अजीब बर्थडे पार्टी में कान्ये अपनी 9 साल की बिटिया को क्यों लेकर गए थे?

हुआ ये कि 9 जून को लॉस एंजेलिस में कान्ये ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी. यहां तमाम सेलेब्रिटी लोग पहुंचे हुए थे. इस पार्टी से आईं तस्वीरों और वीडियोज़ में पता चला कि कान्ये ने एक महिला के ऊपर सुशी रखवा दिया. टेबल पर एक महिला बिकिनी पहनकर लेटी हुई है. उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर सुशी की प्लेटें रखी हुई हैं. लोग आ रहे हैं और उस प्लेट से सुशी उठाकर खा रहे हैं. वो महिला वहीं लेटी हुई है. ये एक जैपनीज़ प्रैक्टिस है, जिसे 'न्योतैमोरी' (Nyotaimori) या 'बॉडी सुशी' कहा जाता है.
सबसे पहले तो लोगों ने कान्ये को इसलिए सुनाया कि किसी महिला को टेबल की तरह इस्तेमाल करना मिसोजिनी है. यानी स्त्रीविरोधी. पब्लिक का ये भी मानना है कि पता नहीं कान्ये को ये क्यों लगा कि ये बर्थडे पार्टी के लिए बढ़िया आइडिया है. फिर लोगों की नज़र में एक और फोटो-वीडियो आई. इस फोटो में कान्ये की पत्नी बिआंका सेंसरी (Bianca Censori) कान्ये की 9 साल की बिटिया नॉर्थ का हाथ पकड़े दिखाई दीं. नॉर्थ वेस्ट, कान्ये और किम कार्डैशियन (Kim Kardashian) की बेटी हैं. फिर इस पार्टी से एक वीडियो बाहर आया. इसमें नॉर्थ उस महिला के शरीर पर रखी प्लेट से सुशी उठाकर बियांका को दे रही हैं.
पब्लिक ने ये देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने कहा, क्या आदमी है यार! एक तो अटपटी किस्म की पार्टी रखी. उसमें अपनी 9 साल की बेटी को भी लेकर चला गया. इन सभी मसलों को मिलाकर सोशल मीडिया पर कान्ये वेस्ट की भारी फज़ीहत हो रही है. इस पूरे विवाद पर अब तक कान्ये, नॉर्थ या बियांका में से किसी का जवाब या बयान नहीं आया है.
वीडियो: अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने ग्रैमी अवॉर्ड पर सुसु करते हुए वीडियो अपलोड कर दिया