Suriya की Kanguva, 14 नवंबर को सिनेमाघरों में उतर चुकी है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था तभी से इसे लेकर काफी बज़ बन चुका था. पिक्चर की एडवांस बुकिंग भी काफी तगड़ी हुई थी. देशभर में दस हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की तीन लाख से ज़्यादा टिकटें बिक गई थीं. अब खबर है कि पहले दिन कंगुवा 25 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ओपनिंग ले सकती है.
सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनेगी 'कंगुवा'!
Suriya की Kanguva की देश ही नहीं विदेशों में भी तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई थी. मगर फिल्म सबसे ज़्यादा इस राज्य से कमाई करेगी.
सूर्या स्टारर इस फिल्म में Bobby Deol के रोल को लेकर भी जनता उत्साहित है. Siva के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है. 'कंगुवा' को 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. इसलिए इसके ओवरसीज़ कलेक्शन से भी काफी उम्मीदें हैं. हालांकि फिल्म का सबसे बड़ा मार्केट तमिल ही है. एडवांस बुकिंग में भी फिल्म के तमिल वर्ज़न ने तीन करोड़ रुपये से ज़्यादा जोड़ लिए हैं. उसके बाद हिंदी और तेलुगु का नंबर आता है.
इसी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म तमिल मार्केट में सबसे ज़्यादा बिज़नेस करेगी. वैसे 'कंगुवा' की कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट और ट्रेडिंग वेबसाइट्स के अलग-अलग मत हैं. ट्रेड पंडित रमेश बाला ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि 'कंगुवा' पहले दिन सिर्फ तमिलनाडू में 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग पा सकती है. उन्होंने टाइम्स से बात करते हुए कहा,
''इस फिल्म का ज़बरदस्त बज़ है. 'कंगुवा' सिर्फ तमिलनाडू से 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. ये आंकड़ें और भी ज़्यादा हो जाएंगे जब इसके शाम और रात के शोज़ में ज़्यादा ऑक्यूपेंसी होगी. वैसे अगर 'कंगुवा' का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा नहीं रहा तो ये कमाई नीचे भी जा सकती है.''
सैकनिल्क के मुताबिक, इस खबर के लिखे जाने तक 'कंगुवा' ने देशभर से 5.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
हालांकि ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क का कहना है कि 'कंगुवा' पहले दिन देशभर से 20-22 करोड़ की ओपनिंग लेगी. एडवांस बुकिंग के हिसाब से देखा जाए तो 'कंगुवा' की ब्लॉक सीट के साथ 17.61 करोड़ की टिकटें बिकी हैं. बिना ब्लॉक सीट के इसकी 10.1 करोड़ की एडवांस टिकट बिक चुकी है. अब देखना होगा कि टिकट खिड़की और सिंगल थिएटर्स से ये फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.
'कंगुवा' के ओपनिंग वीकेंड के लिए वर्ल्डवाइड करीब 26 करोड़ रुपये की प्री-सेल एडवांस बुकिंग हुई है. ओपनिंग डे पर इंटरनेशनल मार्केट में करीब 6 हज़ार अमेरिकी डॉलर की प्री-सेल की है. इससे इसकी वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग 18 करोड़ रुपये की हो गई है. अगर ये फिल्म दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेती है तो ये सूर्या के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाएगी.
Amaran से खतरा
शिव कार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म Amaran, 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुई है. ये फिल्म भी 'कंगुवा' को एक टफ कॉम्पटिशन दे सकती है. रमेश बाला के मुताबिक
'' 'कंगुवा' के सामने 'आमरण' एक समस्या है क्योंकि इस फिल्म के शोज़ करीब 300 स्क्रीन्स पर चल रहे हैं. 'कंगुवा' अगर अकेले रिलीज़ होती तो इसे ये 300 स्क्रीन्स भी मिल जाते. 'आमरण' को अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इसलिए उसके शोज़ हटाए नहीं जा सकते. इसलिए उसे दो हफ्ते तक शोज़ और चलेंगे.''
ख़ैर, शुरुआती रुझानों में 'कंगुवा' को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोग इसके विजुअल इफेक्ट्स को अच्छा बता रहे हैं तो कुछ इससे मिलने वाले सिनेमैटिक यूनिवर्स को. लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फिल्म उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई.
वीडियो: सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' ने एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने रुपये!