The Lallantop

सूर्या की 'कंगुवा' ने एडवांस बुकिंग में फोड़ डाला!

Suriya और Bobby Deol की Kanguva को देशभर में 10,000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा.

post-main-image
'कंगुवा' को तमिलनाडु में स्पेशल शो की परमिशन नहीं मिली. फिल्म के कलेक्शन पर उसका असर पड़ सकता है.

Suriya और Bobby Deol कमी फिल्म Kanguva 14 नवंबर को सिनेमाघरों में खुलने वाली है. इस फिल्म को Siva ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले देशभर में इसकी टिकट खिड़की खुल चुकी है. मेकर्स ने ‘कंगुवा’ की एडवांस बुकिंग वाली खिड़की को फेज़ में खोला है. पहले तमिल और तेलुगु भाषी शोज़ खुलने लगे. उसके बाद हिंदी वाले शोज़ लगने शुरू हुए. खैर फिल्म ने सभी शोज़ की एडवांस बुकिंग से अच्छा नंबर दर्ज कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म के 302480 टिकट बुक हो चुके हैं. बाकी इसने एडवांस बुकिंग से करीब 5.59 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 

‘कंगुवा’ को 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि फिल्म का सबसे बड़ा मार्केट तमिल ही है. एडवांस बुकिंग में भी ‘कंगुवा’ के तमिल वर्ज़न ने तीन करोड़ रुपये से ज़्यादा जोड़े हैं. उसके बाद हिंदी और तेलुगु का नंबर आता है. तमिलनाडु में सूर्या की सॉलिड फैन फॉलोइंग है. मेकर्स उसे अच्छे से भुनाना चाहते थे. इसी वजह से फिल्म के लिए स्पेशल शोज़ मांगे गए थे मगर उनकी डिमांड खारिज हो गई. तमिलनाडु में लंबे वक्त से स्पेशल शोज़ का चलन रहा है. वहां पर फैन्स के बीच ऐसा क्रेज़ है कि रात को या सुबह जल्दी फिल्म का पहला शो रखा जाता है. कई फिल्में सुबह चार या पांच खुली और हाउसफुल रहीं. मगर ‘कंगुवा’ के केस में ये नहीं हो पाएगा. तमिलनाडु सरकार के आदेश के मुताबिक फिल्म का पहला शो सुबह 9 बजे होगा. जबकि दूसरे राज्यों में इससे जल्दी के शोज़ हैं. 

एक तरफ जल्दी के शो न होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. मगर उसकी भरपाई करने के लिए एक दिन में फिल्म के पांच शो भी रखे जाएंगे. बाकी फिल्म के प्रोड्यूसर जी. धनंजेयन ने बताया कि वो ‘कंगुवा’ को 10,000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमिल वर्ज़न को 700 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा. बाकी साउथ में फिल्म को 2500 स्क्रीन पर उतारा जाएगा. उसके अलावा नॉर्थ में फिल्म को 3000 से 3500 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा. 

बता दें कि ‘कंगुवा’ को बड़े स्केल पर बनाया गया है. शिवा ने बताया था कि फिल्म की कहानी दो टाइमलाइन में चलेगी जिनके बीच 1500 सालों का अंतर होगा. फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के साथ दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आएंगी.      
 

वीडियो: सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' फिल्म इतिहास रचने जा रही है!