बीते कुछ दिनों से अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत का घर (Kangana Ranaut Bandra bungalow) सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि मुंबई के पाली हिल इलाक़े में उनका आलीशान बंगला बिकने वाला है. बंगले की क़ीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक एजेंसी के यूट्यूब चैनल के वीडियो से ये सब शुरू हुआ. अब एजेंसी और ब्रोकर्स की तरफ़ से इसकी पुष्टि की गई है. हालांकि कंगना रनौत की टीम की तरफ़ से इस पर अभी तक कुछ नहीं बोला गया है.
कंगना रनौत का घर बिकने वाला है?
Kangana Ranaut के घर बेचने की बात तब सामने आई, जब एक यूट्यूब चैनल ‘कोड एस्टेट’ ने एक वीडियो जारी किया. इसमें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफ़िस की बिक्री के बारे में बताया गया.

दरअसल, कंगना के घर बेचने की बात तब सामने आई, जब एक यूट्यूब चैनल ‘कोड एस्टेट’ ने एक वीडियो जारी किया. इसमें एक प्रोडक्शन हाउस के ऑफ़िस की बिक्री के बारे में बताया गया. कोड एस्टेट चैनल ने जिस प्रॉपर्टी का ज़िक्र किया है वो 3042 स्क्वायर फीट में फैली है. इसमें 285 वर्ग मीटर की बिल्डिंग बनी है और 500 स्क्वायर फीट का पार्किंग एरिया है. बताया गया कि इस दो मंजिला इमारत की क़ीमत 40 करोड़ रुपये है.
कोड एस्टेट एजेंसी की सिमरन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि ये सच है. बंगला उनके पास बिक्री के लिए लिस्टेड है. जब उनसे पूछा गया कि इसकी क़ीमत 40 करोड़ रुपये है या नहीं. तो सिमरन ने बताया कि उन्होंने इसे उसी क़ीमत पर लिस्ट किया है. सिमरन ने कहा, “हमारे पास पूछताछ के लिए कई लोग आ रहे हैं. हम इसे फ़िल्टर करने की कोशिश कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें - कंगना रनौत को गैर-जमानती वारंट थमाइए... अर्जी लेकर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर!
बांद्रा के पाली हिल इलाक़े में कंगना रनौत की प्रॉपर्टी है. यहां उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘मणिकर्णिका फ़िल्म्स’ का ऑफ़िस भी है. पॉलिटिकल करियर में एंट्री के बाद कंगना रनौत नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में ज़्यादा समय बिता रही हैं. सांसद बनने के बाद उनकी राजनीतिक व्यस्तता और बढ़ गई है. इसीलिए भी घर बेचने की बात को ज़्यादा हवा मिली. ये घर 2020 में तब चर्चा में आया, जब BMC ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए इसके कुछ हिस्सों को गिरा दिया था. तब कंगना ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था, “आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा.”
वीडियो: 'बिना जाति पूछे जाति गणना करानी है', कंगना ने राहुल गांधी की एडिटेड फोटो शेयर की, जानें पूरा मामला