The Lallantop

कंगना ने कहा था जावेद अख्तर वाला मामला आपसी सहमति से सुलझा, मगर असलियत अब पता चली

Kangana Ranaut और Javed Akhtar के बीच जो पांच साल पुराना केस था वो खत्म हो गया है. अब कंगना का माफीनामा वायरल हो रहा है.

post-main-image
कंगना रनौत ने जावेद के साथ अपने केस को खत्म कर लिया है.

Kangana Ranaut और Javed Akhtar के बीच लंबे समय से जो पंगा चल रहा था वो बीते दिनों खत्म हो गया है. कंगना ने जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर करके अनाउंस किया था कि आपसी सहमति से दोनों ने मामला सुलझा लिया है. अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. ये बांद्रा कोर्ट के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट की फोटो है. जिसमें कंगना के स्टेटमेंट में उन्होंने जावेद अख्तर से माफी मांगी है.

कंगना रनौत ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की थी. लिखा था,

''आज मैंने और जावेद अख्तर जी ने आपसी समझौते से अपना लीगल मैटर सुलझा लिया है. इस दौरान जावेद जी बहुत काइंड थे,  यो मेरी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म के लिए गाने भी लिखेंगे.''

kangana post
कंगना रनौत का पोस्ट

अब जो डॉक्यूमेंट वायरल हो रहा है उसमें कंगना रनौत ने बिना किसी शर्त के जावेद अख्तर से माफी मांगी है. उनके बयान में लिखा है,

''मैंने 19 जुलाई 2020 को एक इंटरव्यू में बयान दिया था जिसके बाद गलतफहमी शुरू हुई.

मैं अब बिना किसी शर्त के अपने सारे बयान वापस लेती हूं जो मैंने 19 जुलाई 2020 वाले बयान में दिए थे. साथ भी ध्यान रखूंगी कि मैं आगे से ऐसे बयान ना दूं.

मैं जावेद अख्तर को हुई इस परेशानी के लिए उनसे माफी मांगती हूं. वो इस फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सीनियर्स लोगों में से हैं. मैं उनकी बहुत इज़्जत करती हूं.''

कंगना के इस बयान के बाद जावेद अख्तर का भी बयान लिखा है. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में लिखा है कि वो कंगना की माफी स्वीकार करते हैं और इस केस को वापस लेते हैं. बीते दिनों शबाना आज़मी ने भी इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि प्रेस ने इस मामले को एक समझौते के तौर पर दिखाया जो कि गलत है. ये केस जावेद साहब ने जीता. सामने वाले पक्ष ने उनसे माफी मांगी थी. अब लोग इस वायरल डॉक्यूमेंट को देखकर कह रहे हैं कि कंगना रनौत ने झूठ बोला. उन्होंने खुद इस केस के लिए माफी मांगी. मगर इसे आपसी समझौते जैसा पेश किया.

क्या था पूरा मामला

जिन्हें नहीं पता उन्हें बताते चलें, साल 2020 में कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. उस इंटरव्यू में कंगना ने जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि 2016 में जावेद ने उन्हें अपने घर बुलाया था. उनसे ऋतिक रोशन के परिवार से माफी मांगने के लिए कहा था. कंगना ने आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने ऐसा ना करने पर उनके करियर को खत्म करने की धमकी दी थी. कंगना के इन्हीं आरोपों के बाद जावेद अख्तर ने उन पर 2020 में ही मानहानि का मुकदमा किया था.  

इस केस के खिलाफ कंगना ने एक काउंटर कम्प्लेन दर्ज करवायी थी. जिसमें कंगना ने जावेद अख्तर पर जबरन वसूली और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में 24 जुलाई 2023 को अंधेरी की एक मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप हटा दिए थे. इन पांच सालों में कंगना और जावेद ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बयान दिए थे.

ख़ैर, अब ये मामला खत्म हो चुका है. जावेद अख्तर ने अपना केस वापस ले लिया है. 

वीडियो: 'अब कोई दूसरी परेशानी मोल लुंगा...', जावेद अख्तर ने कंगना रनौत से समझौते के बाद अब क्या बता दिया?