हाल ही में Kamal Haasan और उनकी बिटिया Shruti Haasan एक इंटरव्यू के लिए साथ आए. इसमें ये दोनों लोग, एक-दूसरे से सवाल पूछ रहे थे. यहां कमल हासन ने भौतिक सुखों से लेकर ज़रूरत और ख्वाहिश जैसे मसलों पर चर्चा की. इसी बातचीत के दौरान श्रुति ने कमल से पूछा कि उनकी ऐसी कौन सी इच्छा है, जो आज तक पूरी नहीं हो सकी. इसके जवाब कमल हासन ने Shahrukh Khan का उदाहरण दिया.
शाहरुख के प्लेन खरीदने वाले बयान पर बोले कमल हासन, "उन्हें देखकर बहुत खुशी होती है"
Kamal Haasan अपनी बिटिया Shruti Haasan के साथ बातचीत कर रहे थे. ज़रूरतों और इच्छाओं पर चर्चा के दौरान कमल ने Shahrukh Khan का उदाहरण दिया.
उनकी कौन सी इच्छा अधूरी है, इसके जवाब में कमल हासन कहते हैं,
"बहुत सारी हैं. मैं उन सबकी लिस्ट नहीं बनाना चाहता. लिस्ट बनाने से आपको ऐसा लगता है कि 'मुझे ये चाहिए. ये भी चाहिए और ये भी चाहिए.' तभी मैं खुद को याद दिलाता हूं, एल्डम्स रोड वाले घर में मेरे पिता ने मुझे एक छोटा सा रूम दिया था. उस कमरे से बमुश्किल दो पियानो फिट हो सकते थे. वो रूम सबसे ऊपर वाली मंज़िल पर था. इसलिए बड़ी गर्मी लगती थी. वॉशरूम इस्तेमाल करने कि लिए तीन फ्लोर उतरकर जाना पड़ता था. मेरे पिता कहते थे, ‘तुम्हें बहुत पता न, तो यहीं रहो. अगर तुम ऐसे नहीं रह सकते, तो मुझे बताना. मैं तुम्हारे लिए गाय खरीद दूंगा, ताकि तुम उसे पाल सको’."
कमल इस जवाब में शाहरुख खान का इग्ज़ांपल देते हुए जोड़ते हैं,
"मैं लेटकर सोचता रहता था कि मुझे सिर्फ महीने के 10 हज़ार रुपए चाहिए. मैं चीज़ों की एक लिस्ट बनाता था, जो मैं उन पैसों से करना चाहता था. मुझे उस लिस्ट की कोई भी चीज़ याद नहीं है. मगर वो ज़रूरतें मुझे सोने में मदद करती थीं. मैं स्कूटर खरीदना चाहता था. फिर मैं एक कार खरीदना चाहता था. अब जब मेरे पास वो सब चीज़ें खरीदने के लिए पैसे हैं, तो मैं सोचता हूं कि मुझे क्या चाहिए? एक प्लेन? मैंने हाल ही में शाहरुख का एक इंटरव्यू देखा. जिसमें उन्होंने कहा कि वो एक प्लेन खरीदना चाहते हैं. मुझे उन्हें देखकर बड़ी खुशी हुई कि उनके पास अभी भी उन चीज़ों की एक लिस्ट है.
पर्सनली मुझे लगता है मेरे पास कोई लिस्ट नहीं होनी चाहिए. मैं कोई तपस्वी बनने की कोशिश नहीं कर रहा. मगर इस सबका अंत कहां है? अच्छा ठीक है, अगर मुझे प्लेन चाहिए, तो मैं सोचता हूं कि मैं उसे इस्तेमाल कितना कर पाऊंगा? अगर मैं कोडैकनाल में एक बड़ा घर खरीद लूं, तो मैं कितना वक्त वहां गुज़ार पाऊंगा? मैक्सिमम एक महीना. उसके बाद मैं भागकर यहीं आ जाऊंगा. तो फिर मैं वहां बंग्ला खरीदूं क्यों?"
शाहरुख खान ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि वो एक प्लेन खरीदना चाहते हैं. मगर उनके पास उतने पैसे नहीं हैं. ख़ैर, कमल हासन का कहना है कि अब उन्हें वो काम करके खुशी होती है, जो वो करना चाहते हैं. जिनसे वो प्रेम करते हैं. इस बाबत वो कहते हैं,
“मेरे एक दोस्त ने Ikigai नाम की किताब लिखी है. मैं हाल ही में उनसे मिला. वो किताब उस मच्योरिटी के बारे में बात करती है कि आप जो करना चाहते हैं, वो करते रहें. यही मेरी इच्छा है. कल, रहमान सर, मणी रत्नम और मैंने मिलकर मात्र दो घंटे में एक गाना कंपोज़ कर दिया. हमने ये डिस्कस नहीं किया कि इसकी कीमत कया है, न हमने ताली बजाकर सेलीब्रेट किया. मगर उसमें ही खुशी है. मैंने बच्चों की तरह जाकर लोगों को बताया हमने इतने कम समय में एक गाना बना लिया. और फिर मुझे लगा कि कहीं मैं ज़्यादा तो नहीं कर रहा. क्योंकि कन्नदासन जैसे लोग ने पांच मिनट में गाने बनाए हैं. मगर मुझे उन्हें चीज़ों में खुशी मिलती है.”
यहां कमल हासन जिस गाने की बात कर रहे हैं, वो उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के लिए है. जिसे मणी रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं. उसका म्यूज़िक ए आर रहमान कंपोज़ कर रहे हैं. कमल हासन पिछली बार 'विक्रम' नाम की फिल्म में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो 'कल्कि 2898 AD', 'इंडियन 2' और 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: 'ठग लाइफ' में कमल हासन एक गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं, 'नायकन' के बाद मणिरत्नम के साथ फिल्म