Prabhas की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD इस साल पोंगल के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी. ऐन वक्त पर फिल्म को आगे खिसका दिया गया. मेकर्स ने कहा कि अनाउंसमेंट टीज़र को मिले रिस्पॉन्स के आधार पर फिल्म में कुछ बदलाव किए जाएंगे. खासकर VFX वाले डिपार्टमेंट में. हालांकि ये तय है कि Salaar के बाद प्रभास की अगली रिलीज़ ‘कल्कि 2898 AD’ ही होगी. अब फिल्म को लेकर कुछ नई खबरें सामने आ रही हैं. जिस फिल्म की स्टारकास्ट पहले ही भयंकर थी, अब उसमें कुछ और नाम जुड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 6 या उससे ज़्यादा स्टार्स गेस्ट रोल कर सकते हैं. कुछ ने तो अपने हिस्से की शूटिंग भी कर ली है.
Jr NTR, विजय देवरकोंडा से लेकर मृणाल ठाकुर तक, प्रभास की Kalki 2898 AD में ये 6 कैमियो!
जिस फिल्म में पहले ही Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan और Kamal Haasan काम कर रहे हैं, उसमें 6 और स्टार्स के गेस्ट रोल्स में नज़र आने की खबरें.

पिछले दिनों बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'कल्कि 2898 AD' के एक शेड्यूल की शूटिंग बाकी है. जो 12 फरवरी से शुरू होगी. इसमें विजय देवरकोंडा और दुलकर सलमान जैसे स्टार्स भी हिस्सा लेंगे. क्योंकि ये लोग प्रभास की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘कल्कि 2898 AD’ में विजय और सलमान के अलावा राणा दग्गूबाती, NTR जूनियर, नानी, मृणाल ठाकुर और एस.एस. राजमौली भी नज़र आएंगे. हालांकि ये खबरें कितना सही हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि मेकर्स ने ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
‘कल्कि 2898 AD’ को मायथोलॉजिकल और साइंस-फिक्शन फिल्म का मिश्रण बताया जा रहा है. इसमें प्रभास भगवान विष्णु के अवतार ‘कल्कि’ से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में 'मिस मालिनी' की रिपोर्ट में बताया गया कि NTR जूनियर और नानी, 'परशुराम' और 'कृपाचार्य' के कैरेक्टर में दिख सकते हैं. फिल्म में पहले से दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी काम कर रही हैं. उनके साथ मृणाल ठाकुर का भी नाम जुड़ गया है. मगर उनके रोल के बारे में पता नहीं चल सका है.
'कल्कि 2898 AD' का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मेकर्स इस पैन-इंडिया फिल्म को सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते. इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने महिंद्रा कंपनी के साथ कोलैबरेट किया है. जो फिल्म में इस्तेमाल होने वाली कस्टमाइज़्ड कारें बना रही है. इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले ‘महानती’ जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं. ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स लीड रोल्स में नज़र आएंगे. कमल हासन फिल्म में विलन के रोल में दिखने वाले हैं. ‘कल्कि 2898 AD’ 9 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है.