The Lallantop

'कल्कि 2898 AD' से पहले आलिया के साथ फिल्म करेंगे नाग अश्विन!

'लव एंड वॉर' के शूट के बाद आलिया इस फिल्म पर जुटेंगी.

post-main-image
नाग आश्विन इस फिल्म को नवंबर में शुरू करना चाहते हैं.

इस साल शुरू होगा Batman 2 का शूट, John Abraham की The Diplomat का ट्रेलर आया, Rajkummar Rao की 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट आई. Cinema की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. इस साल शुरू होगा 'बैटमैन 2' का शूट

डेडलाइन से बात करते हुए रॉबर्ट पैटिन्सन ने बताया कि 'बैटमैन 2' का शूट इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा. फिल्म को मैट रीव्स डायरेक्ट करेंगे. हाल ही में फिल्म की रिलीज़ डेट को 2 अक्टूबर, 2026 से आगे खिसकाकर 1 अक्टूबर, 2027 कर दिया गया था.

2. ऑनलाइन लीक हुई विकी कौशल की 'छावा'

विकी कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज़ के थोड़ी देर बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म को इल्लीगल तरीके से कई पायरेसी वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिया गया है. ये छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म है. इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विकी के साथ रश्मिका भी लीड रोल में हैं.

3. नाग अश्विन के साथ फिल्म करेंगी आलिया भट्ट?

पिंकविला की खबर के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' से पहले डायरेक्टर नाग आश्विन आलिया भट्ट के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं. वो इस बारे में आलिया से बातचीत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये सब्जेक्ट नाग अश्विन के दिल के बहुत करीब है और आलिया को भी आइडिया पसंद आया है. नाग आश्विन इस फिल्म को नवंबर में शुरू करना चाहते हैं. आलिया भी तब तक 'लव एंड वॉर' का शूट पूरा कर लेंगी. 

4. कन्नड़ा फिल्म 'वागाचिपानी' का टीज़र आया

कन्नड़ा फिल्म 'वागाचिपानी'  का टीज़र आ गया है. फिल्म को नतेश हेगड़े ने डायरेक्ट किया है. ये बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाने वाली पहली कन्नड़ा फिल्म है. फिल्म फेस्टिवल में इसे 'टाइगर्स पॉन्ड' नाम से प्रीमियर किया जायेगा. इस फिल्म से अनुराग कश्यप बतौर प्रेज़ेंटर जुड़े हुए हैं.  

5. राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट आई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये एक टाइम लूप फिल्म है. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी. इसी दिन सनी देओल की 'जाट' भी रिलीज़ हो रही है. 'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

6. विकी की 'छावा' ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया

विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' की देशभर में 4.8 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी. जिससे पिक्चर ने करीब-करीब 13.79 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'छावा' वो पहली हिंदी पीरियड ड्रामा फिल्म बन गई है, जिसकी इतनी ज़्यादा एडवांस टिकटें बिकी हों. 'छावा' की एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये पहले दिन 18 से 20 करोड़ रुपये की अपोनिंग ले सकती है. 

वीडियो: कल्कि 2898 AD बनाने वाले नाग अश्विन अब आलिया भट्ट के साथ बड़ी फिल्म बनाएंगे?