The Lallantop

Kalki 2898 AD से भी धमाकेदार होगा इसका सीक्वल

Kalki 2898 AD में Prabhas के किरदार से फाइट करने वाले एक्टर Humhu ने कहा कि इसके सीक्वल की ज़्यादातर शूटिंग हो चुकी है.

post-main-image
कल्कि 2898 AD को इस साल का अभी तक का सबसे ज़्यादा फुटफॉल मिला है. जिसे फाइटर से भी ज़्यादा करीब 20 लाख फुटफॉल मिल चुका है.

Kalki 2898 AD रिलीज़ के बाद से ही तारीफें बटोर रही है. हिंदी सिनेमा की इस महत्वकांक्षी फिल्म के वीएफएक्स और विज़ुअल्स की लगातार तारीफ हो रही है. फिल्म भयंकर पैसे छाप रही है. जिन्होंने फिल्म देखी है वो अब इसके सीक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं. रिसेंटली 'कल्कि' के एक्टर ने बताया कि इसका सीक्वल पहली वाली फिल्म से भी ज़्यादा बड़ा होगा. रिसेंटली 'कल्कि' के एक्टर Humhu ने 'कल्कि' के सीक्वल पर बात की है.

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी 'कल्कि' में हुम्हु ने हंटर का रोल प्ले किया है. जो प्रभास के किरदार भैरवा से फाइट करता है. जो दीपिका पादुकोण के किरदार को किडनैप करके कॉम्प्लैक्स में जाने का सपना देखता है. हुम्हु ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला. हुम्हु ने कहा,

''मेकर्स ने मुझे डायरेक्ट इंस्टाग्राम पर कॉन्टैक्ट किया. मैंने अपना ऑडिशन टेप भेजा और मुझे कंफर्मेशन कॉल आ गया बस एक घंटे के अंदर.''

सीक्वल पर बात करते हुए हुम्हु ने कहा,

''सीक्वल का बहुत सारा शूट पूरा हो चुका है. मगर अभी भी बहुत कुछ है जो शूट नहीं किया गया है. इसका दूसरा पार्ट और भी ज़्यादा धमाकेदार होने वाला है.''

प्रभास के साथ काम करने पर हुम्हु ने कहा,

''मैं खुद को बहुत खुश किस्मत समझता हूं कि मैंने लेजेंडरी प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उन्होंने मुझे एक्शन सीक्वेंस के लिए पर्सनली कुछ-कुछ टिप्स दिए थे. बताया था कि स्क्रीन पर इसे रियल कैसे दिखाना है. उनका दिल बहुत बड़ा है. अब मुझे समझ आया कि उन्हें लोग डार्लिंग प्रभास क्यों कहते हैं. मैं उनके इस व्यवहार को हमेशा याद रखूंगा.''

दीपिका पादुकोण के बारे में भी उन्होंने बात की. कहा,

''दीपिका पादुकोण के साथ काम करना बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस था. शूट के पहले दिन मैं बहुत फैन मोड में था. मगर मैं बाहरी तौर पर बहुत प्रोफेशनल दिखने की कोशिश कर रहा था. मैं थोड़ा नर्वस भी था. फिर उन्होंने मुझे कंफर्टेबल कराया. फिर हमने साथ में शूट किया.''

ख़ैर, 'कल्कि' की कमाई की बात करें तो इसने इंडिया में पहले दिन 95.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. 11 दिन बाद ये पिक्चर तुलनात्मक रूप से बढ़िया कमाई कर रही है. दूसरे संडे यानी 11वें दिन फिल्म ने 44.35 करोड़ रुपए की कमाई की. इंडिया में इसने अब तक 501.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से तेलेगु वर्जन ने 245.55 करोड़ रुपए, तमिल ने 29.8 करोड़ रुपए, हिंदी ने 212.4 करोड़ रुपए, कन्नड़ा वर्जन ने 4 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन ने 18.3 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 11दिनों में 607.2 करोड़ रुपए कमाए थे. ओवरसीज़ मार्केट में इसने अब तक 225 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

वीडियो: 'कल्कि 2' में प्रभास के किरदार के साथ क्या होगा, नीतीश भारद्वाज ने बताया