Kabir Khan, New York, Ek Tha Tiger और Bajrangi Bhaijaan जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने 83 और ‘चंदू चैंपियन’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं. मगर उन्हें उस किस्म की सफलता या क्रिटिकल अक्लेम हासिल नहीं हुआ. मगर हालिया इंटरव्यू में कबीर ने बताया कि एक साथ तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं. ये तीनों अलग-अलग कहानियां होने वाली हैं. इन तीनों कहानियों के लिए एक्टर्स फिलहाल फाइनल नहीं किए गए हैं. बताया जा रहा है कि कबीर, Salman Khan, Hrithik Roshan और Vicky Kaushal के साथ ये तीन फिल्में बनाना चाहते हैं. अब कबीर ने इस पर बात की है.
सलमान, ऋतिक और विकी के साथ 3 धांसू फिल्में बनाएंगे कबीर खान?
Kabir Khan ने बताया वो तीन कहानियों पर काम कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने अलग-अलग एक्टर्स से बात की है.

पीपिंगमून से अपनी तीन कहानियों के बारे में बात करते हुए कबीर खान ने कहा,
''मैं फिलहाल तीन अलग-अलग कहानियों पर काम कर रहा हूं. तीनों को ही लिखने का काम जारी है. मगर इन फिल्मों में काम करने के लिए अभी तक किसी भी एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है.''
उन्होंने अपनी इस बातचीत में आगे जोड़ा,
''हमारे पास बहुत सारे आइडियाज़ हैं. मगर ये ज़रूरी तो नहीं कि जो चीज़ आपके दिमाग में चल रही हो, वही आपका अगला प्रोजेक्ट हो. ऐसा भी हो सकता है कि कुछ आइडिया मैंने दिया हो मगर विकी, सलमान और ऋतिक सामने से कोई दूसरा आइडिया दे दें. तो बहुत सी बातें फिलहाल चल रही हैं.''
जो खबरें चल रही थीं उनके मुताबिक कबीर खान, ऋतिक रोशन के साथ एक थ्रिलर फिल्म बनाएंगे. विकी कौशल के साथ हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म बनाने की तैयारी है. वहीं, सलमान खान के साथ वो एक कमर्शियल फिल्म बनाना चाहते हैं. कबीर ने ना तो इन तीनों एक्टर्स के साथ काम करने की बातों को गलत ठहराया और ना ही सही बताया. मगर इतना तो तय है कि वो आने वाले समय में तीन बड़ी फिल्में बनाने की सोच रहे हैं.
कबीर खान ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी अगली फिल्म को अनाउंस करने में तीन महीने का समय लगेगा. फिलहाल वो अपनी शॉर्ट फिल्म My Melbourne की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो 14 मार्च को सिनेमाघरों में आने वाली है. ये एक एंथोलॉजी फिल्म है. जिसमें से एक कहानी Setara को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है.
बीते दिनों कबीर खान ने 'बब्बर शेर' नाम की फिल्म पर भी बात की. खबरें थीं कि इस पिक्चर को वो सलमान खान के साथ बनाएंगे. मगर कबीर ने इन रिपोर्ट्स को भी गलत बताया. उन्होंने कहा था कि वो ऐसी किसी भी फिल्म पर कभी काम नहीं कर रहे थे. इस फिल्म का नाम कैची था, शायद इसी वजह से उनका और सलमान का नाम इस प्रोजेक्ट से जोड़ दिया गया.
वीडियो: बजरंगी भाईजान की री-रिलीज़ पर डायरेक्टर कबीर खान ने क्या बताया?