The Lallantop

कबीर खान की अगली फिल्म के लिए सलमान और विकी के बीच रेस

ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है.

post-main-image
कबीर खान ने इस फिल्म के बारे में दोनों एक्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है.

Netflix की फिल्म में Manoj Bajpayee और Jim Sarbh, Baby John और Puahpa 2 के क्लैश पर बोले Atlee, Kabir Khan की अगली फिल्म में Salman Khan या Vicky Kaushal. Cinema से जुड़ी सभी News के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. ट्रंप के रोल में लड़की को लेना चाहते थे डायरेक्टर

द हॉलीवुड रिपोर्टर के एक्टर्स राउंडटेबल के दौरान सेबेस्टियन स्टैन ने बताया कि 'द एप्रेंटिस' के डायरेक्टर अली अब्बासी फिल्म में डोनाल्ड ट्रम्प के रोल के लिए किसी महिला को कास्ट करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म के लिए वज़न बढ़ाने के लिए बहुत सारी कोल्ड ड्रिंक पीनी पड़ी थी.  

2. नेटफ्लिक्स की फिल्म में मनोज बाजपेयी- जिम सर्भ

नेटफ्लिक्स 'इंस्पेक्टर जेंडे' नाम से एक फिल्म बनाने जा रहा है. खबर ही कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नज़र आएंगे. उनके साथ जिम सर्भ भी इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले हैं. पीपिंगमून में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल जनवरी में मनोज बाजपेयी फिल्म का शूट शुरू करेंगे. ओम राउत के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को चिन्मय मंडलेकर डायरेक्ट करेंगे.

3. 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' के क्लैश पर बोले एटली

रिसेंटली मुंबई में हुए प्रेस इवेंट में एटली से 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2' के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''ये एक इको-सिस्टम है. मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम 'बेबी जॉन' को चौथे हफ्ते में रिलीज़ करने जा रहे हैं, तो इसे क्लैश नहीं कहा जा सकता. यहां कोई विवाद है ही नहीं. हम ये जानते हैं कि 'पुष्पा 2' पहले अगस्त में रिलीज़ होने वाली थी. फिर इसे दिसंबर में शिफ्ट कर दिया गया. मगर हमने पहले से ही 'बेबी जॉन' को क्रिसमस के वक्त रिलीज़ करने का सोचा था. हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और हम जानते हैं इसे कैसे हैंडल करना है.''

4. धर्मा की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म में लक्ष्य

'किल' और 'चांद मेरा दिल' के बाद लक्ष्य ललवानी, धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपनी अगली फिल्म करने जा रहे हैं. ये एक न्यू एज एक्शन फिल्म होगी. जिसमें लक्ष्य भारी- भरकम एक्शन करते हुए नज़र आएंगे. 2025 की गर्मियों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म के डायरेक्टर का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.

5. सबसे बढ़ी हिंदी फिल्म बन गई अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने सिर्फ 14 दिनों में इतिहास रच दिया है. ये हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इसने 'बाहुबली' और KGF फ्रेंचाइज़  को तो पछाड़ा ही, हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री 2' की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 14 दिनों बाद 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 607.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस साल आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने वर्ल्ड वाइड 857.15 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि इंडिया में इसने 597.99 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. जो कि 'पुष्पा 2' से पहले सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी.

6. कबीर खान की अगली फिल्म में सलमान खान?

'चंदू चैम्पियन' के बाद कबीर खान धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. अभी फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के लिए सलमान खान और विकी कौशल से बातचीत चल रही है. सोर्स ने बताया, "कबीर खान धर्मा के साथ एक कॉमर्शियल एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. वो इस फिल्म को सलमान या विकी कौशल के साथ बनाना चाहते हैं. कबीर खान ने इस फिल्म के बारे में दोनों एक्टर्स से बातचीत शुरू कर दी है." आगे उन्होंने बताया, "सलमान और विकी दोनों ने फिल्म में इंटरेस्ट दिखाया है और दोनों फाइनल ड्राफ्ट का इंतज़ार कर रहे हैं."

वीडियो: वरुण धवन ने बताया, अल्लू अर्जुन ने फोन करके Baby John के बारे में क्या बात कही?