The Lallantop

कबीर खान ने बताया, सलमान खान की 'बब्बर शेर' का क्या हुआ?

खबर थी कि Bajrangi Bhaijaan और Ek Tha Tiger के बाद Salman Khan और Kabir Khan Babbar Sher के लिए कोलैबरेट करेंगे.

post-main-image
सलमान खान और कबीर खान की 'बब्बर शेर' अब कभी नहीं बनेगी?

Salman Khan की फिल्म Bajrangi Bhaijaan बनाने वाले Kabir Khan 2023 में एक फिल्म बनाने वाले थे. नाम था Babbar Sher. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 2024 तक इस फिल्म को लेकर कबीर और सलमान के बीच कई मीटिंग्स हुई. कबीर ने सलमान को अप्रोच किया. सलमान ने कहा कि स्क्रिप्ट रेडी करके लाइए. मगर फिर लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर कोई अपडेट नहीं मिला. अब कबीर खान ने इस फिल्म को लेकर कुछ अलग ही अपडेट दिया है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा कि ‘बब्बर शेर’ को लेकर उनके और सलमान के बीच कोई डिस्कशन नहीं हुआ. उनकी और सलमान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. इसलिए संभव है कि कुछ अफवाहें उड़ी हों. मगर इसमें कुछ सच्चाई नहीं है. कबीर ने इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कहा,

‘’ये खबरें बिल्कुल निराधार हैं. बतौर डायरेक्टर, मैं एक्टर्स से मिलता हूं. बातें करता हूं और हां, सलमान वो हैं जिन्होंने मेरे करियर में एक बहुत मज़बूत रोल निभाया है. तो मैं अक्सर ही उनसे मिलता और बात करता रहता हूं. मुझे लगता है जब मैं सलमान खान से मिलने गया था, तभी ‘बब्बर शेर’ वाली खबर उड़ी होगी. मुझे लगता है कि ये एक्साइटिंग नाम था. इसलिए जनता इस पर बात करने लगी. मगर नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.''

सलमान और कबीर खान ने एक साथ ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जनता इसी आस में थी कि इन दो फिल्मों के बाद सलमान एक बार फिर कबीर खान के डायरेक्टशन में काम करेंगे. दोनों साथ मिलकर एक बढ़िया फिल्म बनाएंगे. मगर कबीर खान ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

फिलहाल सलमान खान,' सिकंदर' में व्यस्त हैं. जिसे इस साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. उसके बाद वो किस फिल्म पर काम करेंगे ये तय नहीं है. बाकी कबीर खान ने ‘बजरंगी भाईजान’ के 10 साल होने पर उसकी री-रिलीज़ को लेकर भी बात की. कहा कि ये फिल्म दिन पर दिन और बड़ी होती जा रही है. इसकी अलग ही फैन फॉलोइंग है और रिलीज़ के 10 साल बाद इसरी री-रिलीज़ की डिमांड हो रही है. जिसपर कबीर ने कहा कि ये बहुत अच्छा मौका है वो सलमान से इस बारे में ज़रूर बात करेंगे.

वीडियो: सलमान खान को छोड़ Allu Arjun के साथ फिल्म बनाएंगे Atlee