साल 2024 की दिवाली, चलचित्र प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाली हैं. क्यों? क्योंकि इस साल दिवाली पर बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में टकराने वाली हैं. एक तो Kartik Aryan की Bhool Bhulaiyaa 3. दूसरी Rohit Shetty की मल्टी स्टारर फिल्म Singham Again. जिसमें Ajay Devgn के साथ तमाम बड़े एक्टर्स नज़र आएंगे. दोनों ही फिल्मों के पास ये विकल्प है कि कोई एक पीछे खिसक जाए. वरना क्लैश से किसी एक फिल्म को नुकसान होना लगभग तय है. मगर फिर भी कोई भी हाथ पीछे खींचने को तैयार नहीं है. इस क्लैश पर अब 'सिंघम अगेन' की को-प्रोड्यूसर ने बात की है.
'भूल भुलैया 3' से क्लैश पर 'सिंघम अगेन' की प्रोड्यूसर बोलीं, हम जीतने के लिए खेल रहे
Ajay Devgn की Singham Again की प्रोड्यूसर ने कहा, हमारी फिल्म Rohit Shetty के कॉप यूनिवर्स की 'एवेंजर्स' है.

'सिंघम अगेन' पर जियो स्टूडियो ने पैसे लगाए हैं. अब रिसेंटली को-प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे ने इस क्लैश पर बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की. कहा,
''ये सारे बिज़नेस डिसिज़न्स हैं. ये किसी ईगो या किसी तरह के शक्ति प्रदर्शन करने के लिए नहीं लिए गए हैं. 'सिंघम अगेन' दिवाली के लिए बनी ही फिल्म है. जब फिल्म रिलीज़ होगी तो सभी को अपने आप समझ आ जाएगा कि हम इसे दिवाली पर ही रिलीज़ क्यों करना चाह रहे थे. साधारण सा नियम है कि जब दो फिल्में रिलीज़ होती हैं तो वो भले ही एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाती हों मगर मार्केट को उससे फायदा ही होता है. 'गदर 2' भी OMG 2 के साथ आई थी और दोनों ने अच्छा किया था.''
ज्योति ने आगे कहा,
''हां, ये ज़रूर है कि क्लैश से किसी एक फिल्म के बिज़नेस को कुछ हद तक नुकसान पहुंचता है. मगर सभी ने इसका अंदाज़ा लगा लिया होगा. मैं ये कह सकती हूं कि हमारी फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 'एवेंजर्स' जैसी है. जहां 'सिंघम' से 'सिंबा', 'सूर्यवंशी', 'लेडी सिंघम' और ऐसे ही इंट्रस्टिंग कैरेक्टर्स जुड़ेंगे. ये दिवाली पर रिलीज़ होगी और फुल एंटरटेन करेगी. सभी जीतने के लिए खेलते हैं और हम भी वही कर रहे हैं. हमारी जनता स्मार्ट है. वो ट्रेलर और टीज़र से सब जान जाएगी. हो सकता है वो दोनों फिल्में ही देखें. सभी को शुभकामनाएं. सभी की पिक्चर चले, बस हमारी थोड़ी ज़्यादा चले.''
अब मेकर्स के साथ जनता को भी इंतज़ार है कि दोनों फिल्में बड़े पर्दे पर कितना कमाल करती हैं. 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित दिखेंगे. उधर 'सिंघम अगेन' में अजय के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर दिखेंगे. दोनों ही फिल्में दिवाली पर रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं.
वीडियो: दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का क्लैश, किसको होगा ज्यादा फायदा?