The Lallantop

'मोहब्बतें' वाले जुगल हंसराज की ये फोटो देख, इंटरनेट सन्न रह गया

Jugal Hansraj लायंसगेट की एक फिल्म में काम कर रहे हैं. जिनमें उनके साथ पूजा भट्ट और सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.

post-main-image
जुगल हंसराज का ये लुक उनके नए शो का है. जिसमें उनके साथ पूजा भट्ट और सुनील शेट्टी भी होंगे.

एक्टर Jugal Hansraj. जिन्हें उनकी फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है. जुगल भले ही इंडस्ट्री के ए-लिस्टर एक्टर में ना शामिल हों मगर वो अपने काम से स्टैंड आउट कर ही जाते हैं. रिसेंटली उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसे देखकर जनता सन्न हो गई है. उनके इस लुक को खूब सहारा जा रहा है.

जुगल हंसराज ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनके लंबे बाल और दाढ़ी दिख रही है. वो किसी लैब जैसी जगह पर बैठे दिख रहे हैं. उनके सामने टेबल पर सारे औज़ार रखे हैं. दरअसल ये लुक उनके अगले प्रोजेक्ट का है. जुगल लायंसगेट की एक फिल्म में काम कर रहे हैं. जिनमें उनके साथ पूजा भट्ट और सुनील शेट्टी जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. इस शो का टाइटल फिलहाल नहीं रखा गया है.

जुगल ने कोई मोई डॉट कॉम के साथ इस शो पर बात की. बताया कि शो में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग था. वो इस अनटाइटल्ड शो में ग्रे शेड वाला किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा ये ऐसा किरदार है जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. उन्होंने कहा ये स्टोरी और उनका ये रोल जनता को कैसा लगता है इसे जानने के लिए वो काफी ज़्यादा उत्साहित हैं.

पहले आप उनके इस लुक को देखिए, 

उनके इस लुक को देखकर जुगल के फैन्स उनके 'मोहब्बतें' और 'मासूम' वाले रोल को याद कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक मासूम सा दिखने वाला एक्टर इतना खूंखार कैसे दिख रहा है. उनकी मेकअप आर्टिंस्ट ना भी कमेंट कर बताया कि जुगल काफी सपोर्टिव हैं और अपने प्रोस्थेटिव वाले इस लुक के लिए वो घंटों शांति से बैठे रहते थे. लोगों को जुगल को नेगेटिव रोल में देखने का इंतज़ार है.  

कुछ दिनों पहले सुनील शेट्टी ने भी इस शो के सेट से फोटो शेयर की थी. जिसमें वो सुनील शेट्टी नज़र आ रहे थे. वो बर्फ पर बैठे थे. जहां शूटिंग की जा रही थी. हालांकि ये शो कौन बना रहा है. इसका क्या प्लॉट होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

जुगल हंसराज ने आखिरी बार साल 2016 में आई 'कहानी 2' में नेगेटिव रोल निभाया था. रिसेंटली जुगल नेटफ्लिक्स के शो 'मिसमैच्ड' में दिखाई दिए थे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग क्यों रुकी?