The Lallantop
Logo

वेब सीरीज़ रिव्यू- जुबली

'जुबली' इंडिया में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बना सबसे जहीन सीरीज़. जो आपका समय मांगती नहीं, कमाती है.

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर एक सीरीज़ आई है Jubilee. टोटल 10 एपिसोड हैं. पांच पहले आ गए थे. पांच इस शुक्रवार को आए. 'जुबली' की कहानी 1940 के दशक में शुरू होती है. आज़ादी के ठीक पहले वाली हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में. आज़ादी से पहले और उसके बाद इंडस्ट्री के काम करने के तरीके में क्या बदलाव आया. एक बड़ा स्टूडियो है. तीन एक्टर्स हैं- जमशेद खान, बिनोद दास और जय खन्ना. इनका करियर बड़ा स्टार बनने और अच्छा काम करने के बीच डोल रहा है. एक लड़की है नीलोफर, जो किसी न किसी मोड़ पर इन तीनों से जुड़ी रही है. जुबली वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात करती है. मगर फिल्में और उसमें काम करने वाले लोगों की पर्सनल लाइफ भी इस कहानी की जद में आ जाती है. 1940 से लेकर 1955 तक की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आपने जितनी गॉसिप सुनी होगी, तकरीबन वो सब ये सीरीज़ कवर करती है. और आप तार जोड़ते रहते हैं.