Jr. NTR इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने Hrithik Roshan स्टारर War 2 में अपने हिस्सों की शूटिंग कर ली है. अब वो Devara: Part 1 का बचा हुआ काम पूरा करने में लग गए हैं. ‘देवरा’ के हिंदी वर्ज़न को Karan Johar प्रेज़ेंट कर रहे हैं. इसके बाद NTR, KGF और Salaar फेम Prashanth Neel के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये NTR के करियर की 31वीं फिल्म है. इसलिए इसे NTR 31 नाम से बुलाया जा रहा था. मगर इस फिल्म को नाम मिल गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिर NTR 31 को Dragon नाम से बनाया जाएगा. ये टाइटल करण जौहर के पास था. जो उन्होंने फ्री में प्रशांत और NTR को दे दिया है.
जूनियर NTR और प्रशांत नील की धांसू पैन-इंडिया फिल्म का नाम होगा 'ड्रैगन'
Jr. NTR की Prashanth Neel डायरेक्टेड फिल्म NTR 31 को Dragon नाम से बनाया जाएगा. ये नाम इस्तेमाल करने का अधिकार Karan Johar ने NTR को फ्री में दे दिया.

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक,
"प्रशांत नील और जूनियर NTR की इस फिल्म को टेंटेटिव तौर पर ‘ड्रैगन’ नाम दिया गया है. प्रशांत को ‘ड्रैगन’ टाइटल तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम में तो मिल गया था. मगर हिंदी में ये टाइटल करण जौहर ने रजिस्टर करवा रखा था. 2014 में करण जौहर और रणबीर कपूर एक फिल्म पर साथ काम करने वाले थे. उसे ‘ड्रैगन’ नाम से बनाया जाना था. मगर बाद में वो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ नाम से बनी. यानी करण ने उस टाइटल का इस्तेमाल नहीं किया था. ऐसे में प्रशांत और NTR ने करण जौहर से दो मिनट बात की. इस बीच दोनों के बीच सहमति बनी और करण ने टाइटल प्रशांत को दे दिया. इसके लिए करण ने प्रशांत से एक भी रुपए नहीं लिए."
पहली बार प्रशांत के साथ काम करेंगे जूनियर NTR
प्रशांत नील और जूनियर NTR पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग टाइमलाइन्स तय की जा रही हैं. क्योंकि NTR और प्रशांत, दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. प्रशांत, प्रभास के साथ ‘सलार 2’ शुरू करने वाले हैं. वहीं NTR ‘देवरा’ में लगे हुए हैं. NTR और प्रशांत नील की फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रही है. ये वही प्रोडक्शन कंपनी है, जिसने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइज़ पर पैसा लगाया है.
‘देवरा’ ने प्री-रिलीज़ से कमाए 250 करोड़ रुपए
जूनियर NTR पिछली बार RRR में नज़र आए थे. अब वो ‘देवरा’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म को कोरताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. NTR के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल्स कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपने बजट से ज़्यादा कमाई कर ली है. खबरों की माने, तो फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 250 करोड़ रुपए में बिके हैं. नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने के राइट्स करण जौहर ने अनिल थडानी के साथ मिलकर खरीदे हैं. बताया जा रहा है कि इसके लिए 45 से 50 करोड़ रुपए खर्चे गए हैं. ‘देवरा’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 2024 में तूफान मचाने आ रही हैं ये 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में