कुछ दिन पहले Ranveer Singh और Johnny Sins का एक ऐड आया. ये Bold Care नाम के ब्रांड के लिए था. बेसिकली ये मर्दों का सेक्शुअल हेल्थकेयर ब्रांड है. इस ऐड ने इंटरनेट पर खूब हंगामा मचाया. किसी को ये मीम वाला कंटेंट लगा तो किसी को भावनाएं आहत करने वाला. ऐड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस Bhavna Chauhan ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्होंने जॉनी सिन्स को WWE वाला जॉन सिना समझ लिया था. यही सोचकर ऐड के लिए हामी भर दी. असली खेल बहुत बाद में पता चला. भावना ने इस बारे में बताया,
जॉनी सिन्स के साथ ऐड में दिखी एक्ट्रेस ने बताया, 'जॉन सिना समझकर हां कर दिया था'
Bold Care के लिए शूट किया गया Johnny Sins और Ranveer Singh का ऐड भयंकर वायरल हो रखा है. दूसरी ओर इसकी आलोचना भी हो रही है. ऐसे में ऐड में काम चुकीं Bhavna Chauhan ने इसकी मेकिंग पर बात की है.

मुझे नहीं पता कि मैंने कैसे गलत नाम पढ़ लिया. लेकिन मैंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि जॉनी सिन्स उस ऐड का हिस्सा होंगे. मैंने सोचा कि रेस्लर्स इंडिया में बहुत काम करते हैं, तो मुझे लगा कि उस ऐड में जॉन सिना होंगे. फाइनल डिटेल्स मिल जाने के बाद ही मुझे पता चला कि उसमें जॉनी सिन्स हैं.
भावना को उस पॉइंट पर पूरा गणित समझ आने लगा. ऐड से पहले कई बार कास्टिंग टीम से उनसे पूछा था कि आपको इस ऐड से कोई दिक्कत तो नहीं. आपको पता है ना कि इस ऐड में आपके को-एक्टर कौन होंगे. आप उन्हें जानती हैं ना? भावना उस पॉइंट तक जॉनी को जॉन सिना समझ रही थीं. तो उन्होंने कास्टिंग वालों से कह दिया कि वो जॉन को जानती हैं. इस ऐड से उन्हें कोई समस्या नहीं.
भावना ने आगे बताया कि ऐड की रिलीज़ के बाद उनके घरवालों को भी कोई आपत्ति नहीं थी. वो खुद भी इससे कम्फर्टेबल ही थीं. भावना का कहना है कि उन्होंने पहले ऑन-स्क्रीन किस को मना किया है. ऐसे में ‘बोल्ड केयर’ वाला ऐड उनके करियर का सबसे बोल्ड प्रोजेक्ट है. उन्होंने आगे बताया,
लोग मुझसे कह रहे हैं कि तुमने कुछ सीन्स की वजह से पहले काम को मना किया है और फिर इस प्रोजेक्ट को हां कर दिया. लेकिन उन्हें ये समझने की ज़रूरत है कि यहां काम बहुत क्लासी ढंग से हुआ है.
‘बोल्ड केयर’ के ऐड को हर तरह का रिएक्शन मिला. सोशल मीडिया पर लोगों को ये फनी लगा. वहीं दूसरी ओर कुछ टीवी एक्टर्स की भावनाएं भी आहत हुईं. रश्मि देसाई और सायंतनी घोष जैसे टीवी एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि टीवी इंडस्ट्री से बहुत सारे लोगों को रोज़गार मिलता है, और इस ऐड के ज़रिए उस इंडस्ट्री को छोटा दिखाने की कोशिश की गई. भावना ने अपने इंटरव्यू में ऐसी आलोचना का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा,
ओरिजनल स्क्रिप्ट तो और भी ज़्यादा मज़ेदार थी लेकिन उन्होंने ज़रूरत के अनुसार कुछ बदलाव कर दिए. उनकी मंशा थी कि इसे किसी टीवी शो के नॉर्मल सीन की तरह दिखाया जाए ताकि सभी अपने घर पर बैठकर ये ऐड देख सकें. वो लोग बस उस टॉपिक को नॉर्मलाइज़ करना चाहते थे. कोई मज़ाक नहीं उड़ाया गया है.
‘बोल्ड केयर’ ब्रांड के लिए इस ऐड को तन्मय भट, विशाल दयामा, देवैया बोपन्ना, पुनीत चड्ढा और दीप जोशी ने मिलकर लिखा है. इस ऐड को डायरेक्ट किया है अय्यप्पा केएम (Ayappa KM) ने. बाकी बता दें कि भावना ने इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर कई कलाकारों के साथ भी ऐड्स में स्क्रीन शेयर की है.
वीडियो: जॉनी सिन्स और रणवीर सिंह के ऐड पर भड़के एक्टर्स, बोले- "ये टीवी इंडस्ट्री के गाल पर तमाचा है''