The Lallantop

"यश की टॉक्सिक बहुत तगड़ी होने वाली है"

यश की 'टॉक्सिक' के एक्शन सीन्स 'जॉन विक' वाले स्टंट को-ऑर्डिनेटर जेजे पैरी ने कोरियोग्राफ किए हैं.

post-main-image
KGF 2 के बाद ये यश की पहली फिल्म है.

War 2 के बाद शुरू होगी Ranbir की Brahmastra 2, John Wick वाले स्टंट को-ऑर्डिनेटर जेजे पैरी ने Yash की Toxic को कमाल फिल्म बताया, Salman और Aamir बनाएंगे Andaz Apna Apna 2? Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# 'वॉर 2' के बाद शुरू होगी रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र 2'

हाल ही में मुंबई में हुए एक मीट एंड ग्रीट सेशन में रणबीर कपूर ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे महंगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल से जुड़ा अपडेट भी दिया. उन्होंने कहा, "ब्रह्मास्त्र 2 वो सपना है जिसे अयान लंबे समय से सींच रहे हैं." आगे उन्होंने कहा, "अभी वो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं, एक बार फिल्म रिलीज़ हो जाए तो ब्रह्मास्त्र 2 के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे."

# आलिया-शरवरी की 'अल्फा' में दिब्येंदु भट्टाचार्य

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' की कास्ट में 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'रॉकेट बॉयज़' फेम दिब्येंदु भट्टाचार्य का नाम भी जुड़ गया है. 'अल्फा' YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लेड एक्शन फिल्म है. शिव रवैल इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

# थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी संजय दत्त की 'जंग'

संजय दत्त की फिल्म 'जंग' 12 मई, 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर 9 मई को फिल्म को री-रिलीज़ किया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ, आदित्य पंचोली, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी भी अहम रोल्स में थे.

# सलमान-आमिर बनाएंगे 'अंदाज़ अपना अपना 2'?

हाल ही में आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनके घर एक पार्टी रखी गई. जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान भी शामिल हुए. इंडिया टुडे डिजिटल ने सोर्स के हवाले से बताया है कि इस दौरान आमिर खान, सलमान खान और राजकुमार संतोषी के बीच 'अंदाज़ अपना अपना' के सीक्वल को लेकर बातचीत हुई. राजकुमार संतोषी पहले भी एक बार कह चुके हैं कि अगर दोनों एक्टर्स की डेट मिल जाए तो वो फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे.

# साय-फाय सुपरनैचुरल फिल्म 'बैदा' का ट्रेलर आया

साय-फाय सुपरनैचुरल फिल्म 'बैदा' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सुधांशु राय और सौरभ राज जैन लीड रोल्स में हैं. फिल्म को पुनीत शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# तमिल फिल्म 'सीसॉ' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सीसॉ' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 14 मार्च से अहा तमिल नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यिम लीड रोल्स में हैं. इसे गुना सुब्रमण्यिम ने डायरेक्ट किया है. 'सीसॉ' इस साल 3 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी.

# "यश की टॉक्सिक बहुत तगड़ी होने वाली है"

यश की फिल्म टॉक्सिक के एक्शन सीन्स 'जॉन विक' वाले स्टंट को-ऑर्डिनेटर जेजे पैरी ने कोरियोग्राफ किए हैं. हाल ही में उन्होंने यश के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म का शूट पूरा कर लिया है. साथ ही उन्होंने लिखा, "मुझे फिल्म में काम करने के दौरान बहुत मज़ा आया. मुझे इसकी रिलीज़ का इंतज़ार है. ये बहुत तगड़ी फिल्म होने वाली है. उन्होंने आगे कहा, "मुझे हमारे काम पर गर्व है." 

वीडियो: प्रभास के फैंस के लिए बुरी खबर, The Raja Saab की रिलीज को पोस्टपोन किया गया