The Lallantop

'गरम मसाला 2' और 'देसी बॉयज़ 2' में साथ दिखेंगे अक्षय-जॉन?

John Abraham ने कहा Akshay Kumar के साथ काम करना छु्ट्टी पर जाने जैसा है.

post-main-image
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने एक साथ दो फुल फ्लेज्ड फिल्में की हैं.

John Abraham और Akshay Kumar ने एक साथ दो फुल फ्लेज्ड फिल्में की हैं. Garam Masala और Desi Boyz. दोनों ही सुपरहिट. गरम मसाला तो बॉलीवुड की कुछ कल्ट कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती हैं. अब रिसेंटली जॉन अब्राहम ने अक्षय के साथ इन दोनों ही फिल्मों के सिक्वल पर बात की है. साथ ही अक्षय के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जॉन ने कहा कि अक्षय के साथ काम करना किसी वेकेशन जैसा लगता है. जब उनसे 'गरम मसाला' और 'देसी बॉयज़' के मीम्स को लेकर बात की गई और अक्षय के साथ उनकी केमेस्ट्री के बारे में पूछा गया तो बोले,

''मुझे नहीं लगता कि जिस तरह की केमेस्ट्री मेरे और अक्षय के बीच है वैसी किसी भी दो एक्टर्स के बीच होगी.''

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दोनों फिर किसी कॉमेडी फिल्म में साथ दिखाई देंगे. तो बोले,

''मैं अक्षय से कभी-कभी बातें करता हूं. 'देसी बॉयज़' के डायरेक्टर रोहित धवन के साथ भी मेरी अच्छी दोस्ती है. उनसे भी बातें होती हैं. रोहित मेरे लिए डायरेक्टर से बढ़कर है. वो मेरा छोटा भाई है.''

जॉन बोले,

''हम अपनी दोनों फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए उत्साहित हैं. दोनों ही फिल्में सीक्वल डिज़र्व करती हैं. मेरे लिए अक्षय के साथ काम करना किसी वेकेशन जैसा है. हमने एक साथ अच्छा समय बिताया. और मुझे कॉमेडी पसंद है. जब आप थिएटर जाते हैं तो हंसना चाहते हैं.  तो हां कॉमेडी में मज़ा है.''

जॉन ने इसी इंटरव्यू में बताया कि अक्षय के साथ फिल्म करने के दौरान दोनों ही जल्दी सोते और जल्दी उठते थे. पूरे डिस्प्लिन के साथ काम होता था. वैसे जॉन हाल ही में फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नज़र आए हैं. सात दिनों में मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये कमाए हैं.

उधर, अक्षय कुमार की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' थी. जिसने लगभग 100 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद वो 'हाउसफुल 5', 'वेलमक टू द जंगल', 'केसरी 2', 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्मों में दिखेंगे. फिलहाल वो प्रियदर्शन की पिक्चर 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

वीडियो: अक्षय कुमार की Khel Khel Mein, जॉन अब्राहम की Vedaa ने पहले दिन कितनी कमाई की?