The Lallantop

जिम के प्रीक्वल और ऋतिक रौशन के साथ फिल्म पर पहली बार बोले जॉन अब्राहम

जॉन ने कहा- 'जैसा कि लूथरा 'पठान' में कहते हैं कि जिम और कबीर अपने काम में धाकड़ लोग थे. इसलिए जिम पर बनने वाली फिल्म में दिखाने को बहुत कुछ हो सकता है'.

post-main-image
फिल्म 'पठान' में जॉन. दूसरी तरफ 'वॉर' के एक सीन में ऋतिक रौशन.

Shahrukh Khan की Pathaan में John Abraham ने मेन विलन का रोल किया था. उनका किरदार Jim, X नाम के एक आउटफिट का मुखिया है. उसकी कंपनी दुनियाभर में हमले करवाने का कॉन्ट्रैक्ट लेती है. वैसे तो ये शाहरुख खान की पिक्चर है, मगर परफॉरमेंस के लिए तारीफें बटोरीं जॉन ने. जनता जिम के कैरेक्टर पर अलग फिल्म बनाने की मांग कर रही है. इसके अलावा Hrithik Roshan और जॉन अब्राहम को एक फिल्म में साथ लाने की भी डिमांड भी हो रही है. अब इन सब मसलों पर जॉन ने खुद बात की है.

शाहरुख खान की फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर को इतना पसंद किए जाने पर जॉन अब्राहम ने कहा-

''मुझे 'पठान' में जिम का किरदार निभाने के लिए बेइंतहा प्यार मिल रहा है. बतौर एक्टर, मैं सिर्फ जनता और फैंस के प्यार के लिए ही काम करता हूं. रिकॉर्ड वगैरह सब बोनस हैं. मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि 'पठान' इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई. मुझे उम्मीद नहीं थी कि पब्लिक जिम के किरदार को उतना पसंद करेगी, जितना कर रही है. जिम का प्रीक्वल बनाने के लिए मुझे सोशल मीडिया पर रोज इतने मैसेज आ रहे हैं कि नंबर गिनने मुश्किल हो गए हैं. अमूमन लोग हीरो के लिए चीयर करते हैं. और 'पठान' में वो हीरो शाहरुख खान थे. ऐसे में ये बड़ा संतुष्ट करने वाला है कि लोग एंटी-हीरो को भी पसंद कर रहे हैं. मैंने ऐसा एंटी-हीरो दिया है, जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे. जब मैंने 'पठान' सुनी, तब से मेरी यही मंशा थी.''  

दुनिया तो जिम को अन्यान्य वजहों से पसंद कर रही है. मगर ये कैरेक्टर जॉन को क्यों अच्छा लगता है? इसके जवाब में जॉन अब्राहम कहते हैं-

''जिम रिफ्रेशिंग तरीके का विलन है. उसका किरदार काफी अच्छे से गढ़ा गया है, जिससे पता चल सके कि वो जिस तरह का आदमी है, वैसा क्यों है. आप उस दुख की कल्पना करिए, जिससे वो गुज़रा है. उस तकलीफ ने उसे तोड़कर नया आदमी बना दिया. मेरे लिए जिम एक मजबूत किरदार है. बड़ा शानदार रहेगा, अगर आदित्य चोपड़ा उस कैरेक्टर को वापस लाकर दुनिया को बताएं कि वो कितना अच्छा सुपर-स्पाई था. और वो आगे इतना क्रूर मर्सेनरी कैसे बन गया.''  

'पठान' में एक सीन है, जिसमें कर्नल लूथरा का किरदार कहता है कि जिम और कबीर अपने काम में माहिर लोग थे. ऋतिक रौशन ने 'वॉर' में कबीर नाम के स्पाई का रोल किया था. 'पठान' जिम और कबीर को कनेक्ट करती है. इसलिए पब्लिक चाहती है कि ऋतिक और जॉन को एक फिल्म में साथ लाया जाए. इस बाबत बात करते हुए जॉन ने कहा-

''जैसा कि लूथरा 'पठान' में कहते हैं कि जिम और कबीर अपने काम में धाकड़ लोग थे. इसलिए अगर जिम पर फिल्म बनती है, तो उसमें दिखाने को बहुत कुछ हो सकता है. हालांकि मुझे ये नहीं पता आदित्य चोपड़ा के दिमाग में क्या चल रहा है. फिलहाल, तो मैं उस प्यार को सोख रहा हूं, जो जनता ने मुझे इस फिल्म के लिए दिया है. मुझे खुशी है कि मैं अपने काम से लोगों को एंटरटेन कर पाया.''  

'पठान' में शाहरुख खान ने एक भारतीय जासूस का रोल किया है. उसका सामना जिम नाम के पूर्व इंडियन स्पाई से हो जाता है, जो अब अपने देश के लिए काम नहीं करता. 'पठान' YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में शाहरुख और जॉन के अलावा दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी काम किया है. 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान और पठान में अपने एक्शन सीन्स पर खुलकर बात की