#क्या है कहानी 'झुंड की
ये कहानी NGO स्लम सॉकर के फाउंडर विजय बरसे की है. इन्होंने मुंबई के स्लम एरिया के बच्चों को लेकर ये सॉकर क्ल्ब खोला था. फ़िल्म में विजय बरसे की जर्नी को दिखाया जाएगा. कि कैसे उन्होंने स्लम एरिया में रहने वाले और पढ़ाई-लिखाई से दूर क्राइम की ओर अग्रसर बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया था. ट्रेलर में विजय बरसे की सोसाइटी से लड़ाई को भी दिखलाया जाता है. विजय बरसे की कहानी आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' में भी दिखाई जा चुकी है.#कैसा है ट्रेलर?
ये फ़िल्म एक लंबे वक्त से तैयार थी. असल में ये फ़िल्म 2019 में रिलीज़ होनी थी. लेकिन डिले हो गई. फ़िल्म का फर्स्ट लुक 2020 में रिलीज़ किया गया था. फ़िर कोविड आ गया. जिस कारण फ़िल्म लटकती चली गई. 'झुंड' का ट्रेलर देखकर बतौर फ़िल्म ये बहुत प्रेडिक्टेबल लगती है. माना कि फ़िल्म विजय बरसे की असल कहानी पर बेस्ड है. ऐसे लोगों की कहानियां बाहर आनी ही चाहिए. लेकिन एंटरटेनमेंट वैल्यू के हिसाब से फ़िल्म में नएपन की कमी महसूस होती है. लेकिन नागराज मंजुले के पिछले काम को देखते हुए फिल्म को ट्रेलर से जज करना गलत होगा. बाकी ट्रेलर में अमिताभ बच्चन के स्लम के बच्चों के साथ जो सीन्स हैं, वो अच्छे लगते हैं.अमिताभ बच्चन पहली बार प्ले कर रहे हैं फुटबॉल कोच का रोल.
#झुंड में कौन कौन है?
जैसा कि ट्रेलर में लिखकर आता है लेजेंड्री अमिताभ बच्चन फ़िल्म में विजय बरसे का रोल निभा रहे हैं. शायद बच्चन साब इस फ़िल्म में पहली बार स्पोर्ट्स कोच का रोल निभा रहे हैं. इनके अलावा ट्रेलर में 'सैराट' वाले आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु भी दिखते हैं.रिंकू राजगुरु.