ट्रेलर में शाहिद को वाइट जर्सी में देख उनकी 'दिल बोले हड़िप्पा' फ़िल्म की याद आती है. और उन्हें चिल्लाते-झगड़ते देख 'कबीर सिंह' की. ट्रेलर से फ़िल्म की सिनेमैटोग्राफी मोहक दिखती है. ट्रेलर में सुनाई पड़ रहा अनिरुद्ध रविचंद्र का बैकग्राउंड म्यूजिक भी भीना लगता है. मृणाल भी फ़िल्म में एक लव इंटरेस्ट ज़्यादा एक स्ट्रांग रोल में दिखती हैं.

पंकज कपूर.
#राइटर-डायरेक्टर कौन हैं? ये फ़िल्म गौटम टिन्नानूरी द्वारा लिखित और निर्देशित 2019 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म 'जर्सी' का रीमेक है. इस फ़िल्म में श्रद्धा श्रीनाथ फीमेल लीड थीं. कोच की भूमिका फ़िल्म में सत्यराज ने निभाई थी. ओरिजनल फ़िल्म में नानी ने मुख्य रोल अदा किया था. नानी ने हिंदी रीमेक में शाहिद के काम की खूब तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा,
"वो मुझसे अच्छा करेगा. वो बहुत ही कमाल का परफ़ॉर्मर है और किरदार को बहुत अच्छे से पकड़ लेता है. गौटम ने मुझे कुछ तस्वीरें दिखाई हैं. शाहिद बहुत कमाल लग रहा है. गौटम बहुत कम बोलने वाला इंसान है. उसे कुछ जल्दी से पसंद नहीं आता. उसे शाहिद का काम बहुत पसंद आता है. उसके चेहरे से दिखता है. उसने मुझे बताया था कि वो हिंदी वर्जन के आउटपुट से बहुत खुश है. मैं अभी से इमैजिन कर सकता हूं क्या ज़बरदस्त फ़िल्म बनी होगी."

शाहिद कपूर.
#कब और कहां आएगी जर्सी? 'जर्सी' का तेलुगु वर्जन खूब हिट हुआ था. यानी फ़िल्म की कहानी तो उम्दा है ही. ये फ़िल्म कैसा करेगी ये एक्टर्स पर डिपेंड करता है. हालांकि ट्रेलर से तो कास्ट अच्छी लग रही है. बाकी 31 दिसंबर को देखेंगे जब फ़िल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी.