Shahrukh Khan की Jawan का पहला गाना Zinda Banda आ गया है. ये वही गाना है, जिसके कुछ सेकंड्स हमें Prevue में देखने को मिले थे. 'ज़िंदा बंदा' म्यूज़िक हेवी फिल्म है. डांस सॉन्ग. पहली बार में आपको लिरिक्स के बहुत सारे हिस्से समझ नहीं आते. गाने की शुरुआत वसीम बरेलवी की लिखी लाइन से होती है-
शाहरुख खान की 'जवान' का पहला गाना 'ज़िंदा बंदा' कैसा लगा?
'ज़िंदा बंदा' को सुनकर टीवी पर दिखाए जाने वाले साउथ इंडियन फिल्मों के डब्ड गानों की याद आ जाती है.

उसूलों पे जहां आंच आए टकराना ज़रूरी है
जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है
इसके बाद 'ज़िंदा है' वाली लाइन 'पठान' का एक्सटेंशन लगती है. इस गाने को लिखा है इरशाद कामिल ने. गाया और कंपोज़ किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. पहले साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करके टीवी पर दिखाया जाता था. उन फिल्मों के गानों को भी हिंदी में डब किया जाता था. जो सुनने में बड़े बिखरे और अटपटे से लगते थे. गाने और विज़ुअल में तारतम्यता नहीं होती थी. 'ज़िंदा बंदा' को सुनकर उन्हीं डब्ड गानों वाली फीलिंग आ रही है. दूसरी चीज़ ये कि गाने के फास्ट पेस के लिहाज से कोरियोग्राफी भी थोड़ी अंडरव्हेल्मिंग लग रही है. इस गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है.
गाने का स्केल बड़ा है. बहुत सारे बैकग्राउंड डांसर्स हैं. खबरें हैं कि सिर्फ इस गाने को तैयार करने में मेकर्स ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए. वो गाना देखकर समझ आता है. मगर 'ज़िंदा बंदा' को सुनकर फील नहीं आ रही. हो सकता है कुछ और बार सुनने के बाद ये गाना लोगों के ऊपर ग्रो करे. जैसा ‘पठान’ के गानों के साथ हुआ था. साउथ इंडियन पब्लिक की सेंसिब्लिटी हिंदी भाषी ऑडियंस से काफी अलग है. साउथ में ऐसे गाने चलते हैं. सुपरस्टार्स की एनर्जी से लबरेज डांस नंबर्स. अनिरुद्ध ने शायद वही चीज़ शाहरुख खान के लिए भी क्रिएट करने की कोशिश की है. मगर वो उसमें सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में हुआ ये है कि ‘जवान’ प्रीव्यू ने जो तगड़ा माहौल बनाया था, उसे ‘ज़िंदा बंदा’ कमज़ोर करती है. इनती जल्दी जज करना सही नहीं है. इस गाने को कुछ और बार सुनते हैं. और फिल्म के अन्य गानों का इंतज़ार करते हैं. क्या पता खेल पलट जाए.
'ज़िंदा बंदा' जो गाना है, ये फिल्म में जश्न का गाना होने वाला है. क्योंकि इसमें शाहरुख का निभाया बेटे वाला किरदार आज़ाद, पुलिस में भर्ती होता है. गाने की शुरुआत में हमें उनके कंधे पर लगा IPS का पट्टा भी दिखाया जाता है. उसके बाद वो महिला कैदियों वाले जेल में लौटता है, जहां वो पैदा हुआ और पला-बढ़ा. वो उन कैदियों के साथ डांस करके सेलीब्रेट कर रहा है. इस गाने में फिल्म की अन्य फीमेल एक्टर्स जैसे प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और लहर खान भी नज़र आती हैं.
'ज़िंदा बंदा' को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया है. क्योंकि फिल्म भी इन्हीं तीन भाषाओं में आ रही है. इस गाने के साथ 'जवान' का फुल फ्लेज्ड प्रमोशन शुरू हो रहा है. 'ज़िंदा बंदा' के अलावा फिल्म में पांच गाने और होने की खबरें हैं. उन्हें आने वाले दिनों में रिलीज़ किया जाएगा. अगस्त के दूसरे हफ्ते में 'जवान' का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाना है. एटली डायरेक्टेड फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है.
वीडियो: जवान ट्रेलर प्रीव्यू में शाहरुख खान ने 'पठान' से भी तगड़ा ऐक्शन किया है!