The Lallantop

'जवान' का ये क्रेज़ कुछ और ही है, मैंने इससे पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है - एटली

'जवान' के क्रेज पर फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर ने शाहरुख की बेहद तारीफ़ की है.

post-main-image
शाहरुख की फिल्म ने जलवा काट दिया है

Jawan रिलीज हो चुकी है. पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म का बढ़िया माहौल बना हुआ है. शाहरुख फैन्स ने थिएटर्स में गदर काट रखी है. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर एटली ने इंडिया टुडे से बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म को जैसा रिएक्शन मिल रहा है, ये इससे पहले उन्होंने अनुभव नहीं किया है.

एटली के शब्द थे:

ये कुछ और ही है. मैंने इससे पहले ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया है. आपके प्यार का शुक्रिया. ये समय है कि जब फिल्म को सभी प्यार करें. जाइए और फिल्म पर प्यार बरसाइए. 

एटली से सवाल हुआ कि उनके बॉलीवुड डेब्यू का सपना सच हुआ. इस पर उनका जवाब था:

इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.

ये पढ़िए: आधे दिन की कमाई में ही 'जवान' ने दिखा दिया, पैसे गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ेंगी

एटली ने फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे सपोर्ट पर बात करते हुए कहा कि ये प्योर लव है. फिल्म इसे जस्टीफाई भी करेगी. एटली से शाहरुख खान के रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था कि वो बहुत ज़्यादा खुश हैं.

'जवान' के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध से भी इंडिया टुडे ने बात की. उन्होंने कहा:

मुझे लगता है कि हमें सभी को और शाहरुख को भी शुक्रिया करना चाहिए, हमें मौका देने के लिए. ऑडियंस का रिस्पॉन्स क्रेजी है. सभी का शुक्रिया.

ट्रेड एनलिस्ट तरन आदर्श ने X पर पोस्ट करके 'जवान' का दोपहर 12 बजे तक का कलेक्शन बताया है. इसके अनुसार फिल्म ने 19 करोड़ के आसपास की कमाई नेशनल चेन्स से कर ली है. ये नेट कलेक्शन है. यानी टैक्स काटकर ये कमाई बताई जा रही है. PVR और Inox में फिल्म ने 15.60 करोड़ कमाए हैं. सिनेपोलिस में 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी नेशनल चेन्स में दोपहर 12 बजे तक का कुल कलेक्शन हो गया 19.35 करोड़.

वीडियो: क्या शाहरुख खान की जवान, नेपाल में पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी?