The Lallantop

'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान, 'पठान', 'गदर 2', 'बाहुबली 2' और KGF 2 को पछाड़ा

'जवान' ने दुनियाभर से सिर्फ 10 दिनों में ही 800 करोड़ कमा लिए हैं.

post-main-image
'जवान' दुनियाभर में बंपर कमाई कर रही है

Jawan ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रखा है. फिल्म हर रोज़ नए रिकॉर्ड बनाती रहती है. फिल्म जल्द ही हज़ार करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ऐसा हम नहीं कह रहे. ऐसा कह रहे हैं आंकड़े. फिल्म ने दुनियाभर से सिर्फ 10 दिनों में ही 800 करोड़ कमा लिए हैं.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक़ 'जवान' ने अपने 10 दिनों में भारत से 440 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसमें से हिंदी वर्जन की कमाई है 396.18 करोड़. इसके अनुसार 11वें दिन यानी रविवार को फिल्म का हिंदी वर्जन भी 400 करोड़ पार कर जाएगा. ऐसे में शाहरुख अपनी ही एक और फिल्म 'पठान' को पीछे छोड़ देंगे. दरअसल 'पठान' और 'गदर 2' हिंदी में सबसे तेज़ 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्में हैं. इन्होने 12 दिनों में ये नम्बर छुआ था. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने 15 दिनों में और KGF 2 के हिंदी वर्जन ने 23 दिनों में ऐसा किया था. अब 'जवान' 11 दिनों में ही ऐसा कर लेगी. इसलिए ये सबसे तेज़ 400 का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी.

# सबसे तेज़ 400 करोड़ (हिंदी वर्जन)

जवान - 11 दिन 
पठान - 12 दिन 
गदर 2 - 12 दिन 
बाहुबली 2 - 15 दिन 
KGF 2 - 23 दिन

'जवान' का ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन है 530 करोड़ के आसपास. ओवरसीज ग्रॉस बिजनेस बताया जा रहा है 270 करोड़. यानी इन दोनों को जोड़ेंगे, तो दुनियाभर से शाहरुख की फिल्म ने 800 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. ये अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है.

# 10 दिनों का कलेक्शन

डोमेस्टिक कलेक्शन (ग्रॉस ) 530 करोड़
ओवरसीज कलेक्शन (ग्रॉस) 270 करोड़ 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन (ग्रॉस) 800 करोड़

ये भी पढ़ें: 'जवान' का मेट्रो वाला सीन कैसे बना था?

जवान ने 10वें दिन यानी अपने दूसरे शनिवार को 66 प्रतिशत का जम्प लिया. नौवें दिन के 19.1 करोड़ की तुलना में दसवें दिन फिल्म ने 31.8 करोड़ का कलेक्शन किया. इसमें से हिंदी वर्जन ने ही 30.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. बाक़ी का कलेक्शन तमिल और तेलुगु वर्जन से आया.

# 10वें दिन का डोमेस्टिक नेट कलेक्शन

हिंदी - 30.1  करोड़
तमिल - 0.8 करोड़
तेलुगु - 0.9 करोड़
टोटल - 31.8 करोड़

जवान की ताबड़तोड़ कामयाबी के बीच पिंकविला को दिए हालिया इंटरव्यू में एटली ने खुलासा किया कि 'जवान' के OTT वर्जन के लिए वो एक अलग लय पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया,

"OTT वर्जन के लिए मैं कुछ अलग काम कर रहा हूं. यही कारण है कि फिल्म की रिलीज़ के बाद से मैंने छुट्टियां नहीं ली हैं. मैं ऐसा काम कर रहा हूं, जिससे सभी फै़ंन सरप्राइज़्ड रह जाएंगे."

'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है.