Javed Akhtar पाकिस्तान गए थे. फैज़ फेस्टिवल में हिस्सा लेने. वहां उनसे किसी ने बोला कि हिंदुस्तान के लोग हर पाकिस्तानी को आतंकवादी समझते हैं. इस पर जावेद अख्तर ने ये कह दिया कि 26/11 मुंबई अटैक्स में पाकिस्तान का हाथ था. और इस हमले के आरोपी उनके मुल्क में आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. इसलिए अगर इंडियन लोगों को ऐसा लगता है, तो पाकिस्तान के लोगों को उससे शिकायत नहीं होनी चाहिए. उनके इस बयान पर पाकिस्तान के लोग खिसिया गए हैं. इंडिया लौटने के बाद जावेद एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां उनसे पाकिस्तान में दिए बयान पर मचे हाय-तौबा के बारे में पूछा गया. जावेद अख्तर बीइंग जावेद अख्तर. कह दिया कि जब हिंदुस्तान में नहीं डरते, तो पाकिस्तान में क्या डरेंगे.
पाकिस्तान में अपने बयान पर मचे हल्ले पर बोले जावेद अख्तर- 'यहां नहीं डरते, वहां क्या डरेंगे!'
जावेद अख्तर ने ये भी कहा कि ये मामला इतना बड़ा हो गया कि उन्हें शर्मिंदगी सी होने लगी है. मगर ये बातें कहनी तो पड़ेंगी.
पाकिस्तान में जावेद अख्तर ने जो कुछ भी कहा, उसके बाद इंडिया में उन्हें 'देशभक्त' घोषित कर दिया गया है. वो जहां जा रहे हैं, उनसे इसी बाबत सवाल पूछे जा रहे हैं. हाल में वो ABP के एक इवेंट में हस्सा लेने पहुंचे थे. यहां इस माजरे पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा-
''ये कुछ ज़्यादा ही बड़ा हो गया. शर्मिंदगी सी होने लगी है. ऐसा लग रहा है कि इस तरह के इवेंट्स में मुझे नहीं जाना चाहिए. यहां (इंडिया) आया, तो लगा पता नहीं थर्ड वर्ल्ड वॉर जीत के आया हूं. जनता और मीडिया की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मुझे बड़ी शर्म आई कि ऐसा क्या कह दिया. इतनी बात तो कही पड़ेगी. चुप रहेंगे क्या?''
पाकिस्तान में जावेद अख्तर के सम्मान में जलसे रखे गए थे. तमाम फिल्म स्टार्स उनसे मिलने आए. उनके गाने गाए. उनसे बातें की. जब उन लोगों को जावेद अख्तर के बयान के बारे में पता चला, तो वो भी नाखुश हुए. सब लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने ये तो भी सवाल उठा दिए कि जावेद अख्तर को पाकिस्तान का विज़ा किसने दिया. पूछा गया कि पाकिस्तानी लोगों से भरे कमरे में इस तरह की बात करने में उन्हें डर नहीं लगा? जावेद अख्तर कहते हैं-
''इस तरह की कॉन्ट्रोवर्शियल बातें जिस मुल्क में पैदा हुए, जीते हैं और मरेंगे, वहां करते रहते हैं. तो दूसरे मुल्क में जहां दो दिन जाना, वहां क्या डर था. जब यहां नहीं डरते, तो वहां क्या डरेंगे.''
जावेद अख्तर के पाकिस्तान से लौटने के बाद वहां एक दम हंगामा सा मच गया. जावेद अख्तर का बयान वायरल हो गया. पाकिस्तानी लोग अपने सेलेब्रिटीज़ को कोसने लगे. कहा गया कि वो उनके देश में आकर उनकी बेइज्ज़ती कर रहे हैं. जबकि पाकिस्तान के सेलेब्रिटीज़ उनके कदमों में बैठकर गाना गा रहे हैं. ये टिप्पणी एक्टर और सिंगर अली ज़फर के वीडियो के आधार पर की गई थी. अली ने जावेद के लिए अपने घर एक पार्टी रखी थी. वहां उन्होंने जावेद अख्तर के सामने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' गाया था.
इस पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. फिर अली ज़फर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जावेद अख्तर के कमेंट को असंवेदनशील और ग़ैर-ज़रूरी बता दिया. साथ ही ये भी लिखा कि उन्हें उस बयान के बारे में नहीं पता था. ये बात उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अगले दिन पता चली.
वीडियो: जावेद अख्तर के 26/11 हमले पर पाकिस्तान में दिए बयान पर सेलेब्स ने कहा, घर आकर बेइज्ज़ती करके चले गए.