The Lallantop

जावेद अख्तर ने शाहरुख की 'कुछ कुछ होता है' का एक गाना लिखा और फिल्म छोड़ दी

Javed Akhtar ने कहा कि उन्होंनें Shahrukh Khan की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai को उसके नाम की वजह से छोड़ा.

post-main-image
जावेद अख्तर ने शाहरुख की इस फिल्म के लिए एक गाना लिख लिया था.

Javed Akhtar ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि Karan Johar, Shahrukh Khan की फिल्म Kuch Kuch Hota Hai का एक गाना लिखकर उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. जावेद ने वो किस्सा भी सुनाया जब उन्होंने फिल्म को ना कहा था. साथ ही इस फिल्म को छोड़ने के पीछे की वजह बताई.

Sapan Verma के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि उन्होंनें 'कुछ कुछ होता है' को उसके नाम की वजह से छोड़ा. जावेद को करण की फिल्म का नाम पसंद नहीं आया था. इसलिए फिल्म को ना कह दिया. हालांकि वो अपने इस फैसले पर अब पछताते हैं. जावेद कहते हैं -

''मैं 80 के दशक को हिंदी सिनेमा का सबसे डार्क दशक मानता हूं. उस वक्त लोग या तो डबल मीनिंग सॉन्ग बना रहे थे, या ऐसे गाने लिख रहे थे जिनका कोई मतलब ही नहीं था. मैं उस वक्त ऐसी फिल्मों पर काम नहीं करना चाहता था, या गाने नहीं लिखना चाहता था जिनका किसी भी तरह से गलत या अश्लील अर्थ निकलता हो. इसी आदर्श की वजह से मैंने 'कुछ-कुछ होता है' छोड़ दी थी.''

जावेद बताते हैं-

''मैंने उस फिल्म के लिए पहला गाना लिख लिया था. मगर जब करण जौहर ने पिक्चर का नाम तय किया तो मैंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया. मैंने सोचा ये कैसा नाम हुआ, 'कुछ-कुछ होता है'...क्या होता है? मगर अब अपने इस फैसले पर मुझे पछतावा होता है, मगर उस वक्त मैंने ये पिक्चर छोड़ दी थी.''

इस पर डायरेक्टर करण जौहर भी एक बार बात कर चुके हैं. गोल्ड हाउस नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया था,

''जावेद साहब को फिल्म के टाइटल 'कुछ कुछ होता है' से दिक्कत थी. हमारे बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गया था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि मैं इस टाइटल वाली फिल्म के लिए गाने नहीं लिख सकता. मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं मगर उन्होंने कहा हम फिर किसी और फिल्म के लिए साथ काम करेंगे. फिल्म रिलीज़ होने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और बोला कि उनका वो फैसला गलत था.''

बाद में करण जौहर और जावेद अख्तर ने साल 2003 में आई फिल्म 'कल हो ना हो' पर साथ काम किया. उधर 'कुछ कुछ होता है' में जतिन-ललित ने म्यूज़िक दिया. लिरिक्स लिखे समीर ने. ये फिल्म अपने वक्त की सुपरहिट फिल्म बन गई. इसका एल्बम भी उस साल का सबसे ज़्यादा बिकने वाला साउंडट्रैक बना था. अब ये फिल्म हिंदी की कल्ट क्लासिक फिल्म बन चुकी है. 

वीडियो: कंगना रनौत के लिए गैर-जमानती वारंट, क्या है जावेद अख्तर का ये मसला?