The Lallantop

जयदीप अहलावत बहुत भयंकर वायरल हैं, मगर इस बार एक्टिंग के लिए नहीं

Jaideep Ahlawat की Jewel Thief का गाना Jaadu आया है. जिसमें जयदीप का डांस देखकर मन गदगद हो जाएगा.

post-main-image
जयदीप अहलावत का गाना 'जादू' रिलीज़ हुआ है.

Jaideep Ahlawat को ऑफ-बीट फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में मेन-स्ट्रीम से इतर कई सुंदर और प्यारी फिल्में की हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जयदीप काफी एक्टिव हैं. वहां भी उन्होंने कई जॉनर्स की फिल्मों और सीरीज़ में काम किया है. अब जयदीप एक फुल ऑन कमर्शियल फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. जिसका नाम है Jewel Thief- Red Sand. इस फिल्म का गाना Jaadu हाल ही में रिलीज़ हुआ. जिसमें जयदीप को डांस करते देख मज़ा आ जाएगा. अपने इसी डांस की वजह से जयदीप इस वक्त सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल चल रहे हैं.

'ज्वेल थीफ', नेटफ्लिक्स की फिल्म है. जिसे ‘पठान’ वाले सिद्धार्थ आनंद ने को-प्रोड्यूस किया है. इसका गाना 'जादू', 09 अप्रैल को रिलीज़ किया गया है. गाने में Saif Ali Khan, Kunaal Kapoor  और Nikita Dutta जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. मगर सारा अटेंशन जयदीप ने लूट लिया है. उनके डांस मूव्स, स्टेप्स इतने क्लीन और स्मूद हैं कि उन्हें देखकर ही मन गदगद हो जाएगा. आप गाना देखिए:

जयदीप की चर्चा इसलिए भी ज़्यादा हो रही है क्योंकि उन्होंने अपनी पिछली किसी भी फिल्म में ऐसा कोई डांस नहीं किया. उनको हमेशा उनकी संजीदा एक्टिंग के लिए सराहा गया. जनता से लेकर क्रिटिक्स तक सभी ने उनकी एक्टिंग पर अपनी टिप्पणियां की. अब जयदीप ने कुछ नया ट्राय किया है, जिस तरह के रोल्स में लोगों ने उन्हें नहीं देखा. लोग कह रहे हैं कि अब जयदीप पक्के वाले कमर्शियल एक्टर बन गए हैं. जो एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी परफेक्ट हैं.

Kookie Gulati और Robbie Grewal के डायरेक्शन में बनी 'ज्वेल थीफ' के इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 74 लाख यानी 7.4 मिलियन बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में सिर्फ और सिर्फ जयदीप अलहावत की चर्चा है. लोग कह रहे हैं ये पूरा गाना सिर्फ जयदीप पर फिल्माया जाना चाहिए था. वो पूरी स्पॉटलाइट ले उड़े हैं. कुछ ने मेकर्स से शिकायत की है कि उन्हें जयदीप का एक फुल डांस वीडियो रिलीज़ करना चाहिए.

वैसे इस गाने की बात करें तो इसे Raghav Chaitanya ने गाया है. कुमार ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. गाने को कोरियोग्राफ किया है Piyush-Shazia की जोड़ी ने. जो इससे पहले Baaghi 3, Roohi और 'लाइगर' फिल्म के लिए जाने जाते हैं. इस गाने में जयदीप के डांस मूव्स के लिए पीयूष-शाज़िया की भी तारीफ हो रही है. अब मेकर्स को उम्मीद होगी कि जिस तरह 'जादू' गाने को प्यार मिला उसी तरह 'ज्वेल थीफ' फिल्म को भी प्यार मिले. जो कि 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई