Sukesh Chandrashekhar ठग है. फिलहाल 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग केस में जेल में बंद है. इस केस में कई बार Jacqueline Fernandes और Nora Fatehi का नाम आ चुका है. क्योंकि सुकेश इन दोनों लोगों के कॉन्टैक्ट में था. इसलिए इस केस में पूछताछ के लिए ED ने कई बार इन दोनों एक्टर्स को बुलाया. जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे तोहफे दिए थे. मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि जैकलीन को पहले से पता था सुकेश क्रिमिनल है. बावजूद इसके वो उसके संपर्क में रहीं. गिफ्ट लेती रहीं. नोरा को भी सुकेश ने कार गिफ्ट करने की कोशिश की. उन्होंने मना कर दिया.
सुकेश चंद्रशेखर पर जैकलीन- 'मेरे इमोशंस के साथ खिलवाड़ किया, मेरी लाइफ और करियर बर्बाद कर दिया'
इंडिया टुडे के हाथ जैकलीन और नोरा फतेही के बयान लगे हैं. नोरा ने कहा कि उन्हें सुकेश से कोई लेना-देना नहीं.

अब जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही ने इस केस में जो बयान दिए, उसकी कॉपी इंडिया टुडे को मिली है. इसमें इन दोनों लोग ने क्या बताया है, वो आप नीचे पढ़ेंगे.
# जैकलीन फर्नांडिस
* जैकलीन का कहना है कि सुकेश ने उनकी भावनाओं के खिलवाड़ किया. उनके जीवन और करियर को तबाह करके रख दिया.
* जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उन्हें बताया था वो एक सरकारी अफसर है. गृह मंत्रालय से ये बात कंफर्म करने के लिए उन्हें कई फोन आए. पिंकी ईरानी ने जैकलीन के मेक-अप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को कन्विंस कर दिया कि सुकेश वाकई होम मिनिस्ट्री में काम करता है.
* सुकेश ने जैकलीन को बताया कि वो Sun Tv नाम के पॉपुलर साउथ इंडियन टीवी चैनल का मालिक है. वो एक पॉलिटिकल फैमिली से आता है. जयललिता उसकी आंटी लगती हैं.
* सुकेश ने जैकलीन को बताया कि वो उनका बड़ा फैन है. सलाह दी कि उन्हें साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम करना चाहिए. उसने बताया कि सन टीवी का मालिक होने के नाते, उसके प्रोजेक्ट आने वाले हैं. उसने जैकलीन को उसके साथ साउथ इंडियन फिल्म में काम करने का ऑफर भी दिया था.
* इसके बाद सुकेश से जैकलीन की बात होने लगी. वो दिन में दो-तीन बार वीडियो कॉल करता था. सुबह जैकलीन का शूट होने से पहले. एक बार दोपहर में. और रात को सोने जाने से पहले. हालांकि उसने कभी ये नहीं बताया कि वो उन्हें जेल से फोन कर रहा है. वो एक ऐसे कोने से कॉल करता था, जिसके बैकग्राउंड में परदा लगा हुआ था. और सुकेश सोफे पर बैठा होता था.
* जैकलीन बताती हैं कि जब वो केरल गईं, तो उन्होंने सुकेश के प्राइवेट जेट से ट्रैवल किया था. वहां पहुंचने के बाद उसने जैकलीन के लिए हेलिकॉप्टर का इंतज़ाम करवाया. जैकलीन चेन्नई में सुकेश से दो बार मिलीं. दोनों बार उन्होंने उसके प्राइवेट जेट में भी ट्रैवल किया था.
* जैकलीन का दावा है कि उनकी सुकेश से आखिरी बार बातचीत 8 अगस्त, 2021 को हुई थी. उसके बाद उसने उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया. बाद में जैकलीन को पता चला कि वो गिरफ्तार हो गया है. और वो गृह मंत्रालय का ऑफिसर होने का ढोंग कर रहा था. तभी उन्हें पता चला कि उसका असली नाम शेखर नहीं, सुकेश है.
* जब जैकलीन ने सुकेश से दूरी बना ली, तो उसकी असोसिएट पिंकी ने उन्हें कई बार मनाने की कोशिश की. कहा कि जैकलीन गलत फैसला ले रही हैं. मीडिया में सुकेश के बारे में जो भी कहा जा रहा है, वो सच नहीं है. पिंकी ने ये भी कहा कि वो सुकेश के पिछले 12 सालों से जानती है. जैकलीन का ये भी कहना है कि पिंकी ईरानी सुकेश की साथी है. उसकी मदद से वो लोगों को फांसता है.
# नोरा फतेही* नोरा ने प्रवर्तन निदेशालय और जांच करने वाली अन्य टीमों को बताया कि सुकेश ने उनसे बड़े अजीब किस्म का फेवर मांगा. उसने अपना नाम सुरेश बताया था. उसने पिंकी ईरानी की मदद से एक ऑफर भिजवाया. ऑफर ये था कि अगर नोरा सुकेश की गर्लफ्रेंड बनती हैं, तो वो उन्हें एक बड़ा घर, शानदार लाइफस्टाइल देगा.
* नोरा ने बताया कि वो लीना से एक चैरिटी इवेंट में मिली थीं. उन्हें नहीं पता था कि सुकेश कौन है. उन्हें लगा कि वो LS कॉर्पोरेशन में काम करता है. वो पर्सनली कभी उसके कॉन्टैक्ट में नहीं रहीं. ना ही कभी बात की.
* नोरा ने बताया कि उन्होंने सुकेश से तब पूरी तरह दूरी बना ली, जब पिंकी ईरानी ने उन्हें ये सारे ऑफर दिए.
* जब ED ने नोरा को पूछताछ के लिए बुलाया, तभी उन्हें पता चल गया था कि सुकेश एक कॉन आर्टिस्ट है. वो लोगों को ठगता है. उसके पहले उन्हें सुकेश के बारे में कुछ नहीं पता था. क्योंकि वो उससे कभी मिली ही नहीं. वो पहली बार ED के दफ्तर में ही सुकेश से मिलीं.
* सुकेश नोरा को 65 लाख की BMW कार गिफ्ट करना चाहता था. उन्होंने वो गाड़ी लेने से इन्कार कर दिया. सुकेश को कहा गया कि वो इस सब के बारे में उनके जीजा बॉबी से बात करे. सुकेश ने बॉबी को कार लेने के लिए मना लिया. मगर इसके कुछ ही समय बाद पैसों की तंगी की वजह से बॉबी ने वो कार किसी और बेच दी.
* बकौल नोरा, उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि जब ये सारी चीज़ें हुईं, तब वो इंडिया में नहीं थीं. जब वो इंडिया लौटीं, तब तक सारा भेद खुल चुका था. बॉबी ने कार भी बेच दी थी.
* इस सब के 7 महीने बाद नोरा को ED ने समन भेजा. तब नोरा को पता चला कि उसका नाम सुरेश नहीं, सुकेश है. और वो अपनी पत्नी के साथ मिलकर अलग-अलग लोगों को ठगता है. और उसके खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्डरिंग का केस चल रहा है.
नोरा ने दिसंबर 2022 में डिफेमेशन केस किया था. इसमें उन्होंने कहा कि इस केस में उनका नाम जबरदस्ती घसीटा गया. इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. इसलिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में जैकलीन और 15 मीडिया संस्थानों के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया. नोरा ने इस केस में एक्टर जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी नंबर 1 बनाया था. उनकी तरफ से दायर किए पीटिशन में कहा गया कि जैकलीन उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के मक़सद से उनका नाम इस मामले में ला रही हैं.
ED इस मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुका है. केस की सुनवाई के दौरान कुछ देर के लिए जैकलीन भी कोर्ट पहुंची थीं. 15 नवंबर को जैकलीन को इस मामले में रेगुलर बेल मिली. उन्हें इस केस में गिरफ्तार नहीं किया गया था. 200 करोड़ रुपए के इस मनी लॉन्डरिंग केस में अब तक सुकेश चंद्रशेखर और मारिया पॉल समेत कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ED को शक है कि सुकेश ने जेल में रहने के दौरान कई लोगों से पैसे ठगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: जैकलीन फर्नांडिस को फांसने वाले सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से 200 करोड़ कैसे ठगे?