बीते दिनों Sunny Deol ने Jaat 2 अनाउंस कर दी. 'जाट' की सफलता के बाद मेकर्स ने बताया कि वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाने वाले हैं. अब Gopichand Malineni ने 'जाट 2' की कहानी पर बात की है. उन्होंने बताया कि दूसरे पार्ट में सनी देओल की बैकग्राउंड स्टोरी और उनकी फैमिली के बारे में ज़्यादा चीज़ें दिखाई जाएंगी. इसके अलावा भी गोपीचंद ने 'जाट' और इसको मिले रिस्पॉन्स पर बात की.
''जाट 2 में फैमिली वाला एंगल...'', डायरेक्टर ने कहानी बता दी
Gopichand Malineni ने Sunny Deol की Jaat पर हुए विवाद को लेकर बहुत सही बात बोल दी.

'जाट', 10 अप्रैल को आई थी. मेकर्स ने 17 अप्रैल को 'जाट 2' अनाउंस कर दी थी. हालांकि बहुत से लोगों को इस अनाउंसमेंट से खुशी हुई. मगर बहुत से लोगों ने इस बात पर मेकर्स को ट्रोल भी किया, कि पहली वाली फिल्म के आते ही मेकर्स ने दूसरा पार्ट अनाउंस कर दिया. गोपीचंद ने इस बारे में इंडिया टुडे को बताया,
''हमने जस्ट अभी 'जाट' का सीक्वल अनाउंस किया है. अभी तो मैं नंदामुरी बालाकृष्णा के साथ एक तेलुगु फिल्म बना रहा हूं. जिसकी शूटिंग जून में शुरू होगी. तो पहले मैं ये फिल्म खत्म करूंगा. उसके बाद ही 'जाट 2' पर काम शुरू करूंगा. मेरे दिमाग में सीक्वल के लिए कुछ आइडियाज़ हैं. जब मैं 'जाट' पर काम कर रहा था, उसी वक्त मेरे दिमाग में कुछ चीज़ें चल रही थीं, जिन्हें मैंने लिख लिया है. तो ये तो तय है कि 'जाट' से बड़ी 'जाट 2' होगी.''
बाकी बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में गोपीचंद ने ‘जाट 2’ को लेकर कहा था,
''इस बार फिल्म में ज़्यादा एक्शन होगा, ज़्यादा इमोशन होगा और ज़्यादा एंटरटेनमेंट होगा. इस बार 'जाट 2' में फैमिली एंगल होगा. जो जनता को और आकर्षित करेगी.''
'जाट' फिल्म की बात करें तो इसकी रिलीज़ के बाद फिल्म के कुछ सीन्स पर बवाल भी हुआ. रणदीप हुड्डा के चर्च वाले सीन पर आपत्ति जताई गई. इसी को लेकर एक्टर्स के ऊपर FIR भी हुई. इस पर गोपीचंद ने कहा,
''सोशल मीडिया पर आजकल सभी हैं. सबके पास फोन है, अपने आइडियाज़ हैं. उदाहरण के तौर पर मैं बालाजी को बहुत मानता हूं मगर जब भगवान की बात आती है तो लोगों का अपना-अपना मत होता है. अपनी मान्यताएं होती हैं. वैसे ही जब लोग फिल्में देखते हैं तो उनके अलग-अलग ओपिनियन्स हो सकते हैं. इतने सारे दिमाग हैं, सबकी सोच अलग है. आज सभी के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं और वो अपनी राय रख रहे हैं. मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता. बस इतना जानता हूं कि आपको वो करना चाहिए जो आपको अच्छा लगता है.''
ख़ैर, 'जाट' के कलेक्शन की बात करें तो नौ दिनों में पिक्चर ने टोटल 63.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. पिक्चर ने धीमी शुरुआत की है. मगर धीरे-धीरे इसकी कमाई में इज़ाफा हो रहा है. हमने भी 'जाट' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
वीडियो: सनी देओल की 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड क्यों हो रहा है?