The Lallantop

धनुष की 'रांझणा' जैसी कट्टर लव स्टोरी वाली फिल्म में तृप्ति डिमरी? डायरेक्टर ने क्या जवाब दिया

Raanjhanaa वाले Aanand L Rai और Dhanush एक नई फिल्म बना रहे हैं. खबर आई थी कि Tripti Dimri को उसमें कास्ट कर लिया गया है.

post-main-image
साल 2023 में धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क में' अनाउंस की गई थी.

जुलाई 2023 में Aanand L Rai ने अपनी अगली फिल्म Tere Ishk Mein अनाउंस की थी. फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया. लीड रोल में Dhanush थे. Raanjhanaa और Atrangi Re के बाद Dhanush वो फिर से आनंद के साथ काम कर रहे थे. लेकिन उसके बाद लंबे समय तक फिल्म पर कोई अपडेट नहीं आया. हाल ही में खबर चली कि Tripti Dimri को भी फिल्म में कास्ट कर लिया गया है. आनंद ने इस पर बात की है. 

बीते जुलाई में छपी पीपींग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘तेरे इश्क में’ फिल्म में धनुष के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया. आनंद एल राय ने तृप्ति का काम देखा और उन्हें लगा कि वो इमोशनल किरदार निभा सकेंगी. उनके सामने धनुष, शंकर नाम के एक ऐंग्री यंग मैन के रोल में दिखेंगे. ज़ूम के इंटरव्यू में आनंद से इस बारे में पूछा गया. उनका जवाब था, 

ऐसे अनुमान चलने दीजिए. मैं जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस कर दूंगा. 

‘तेरे इश्क में’ पर काफी पहले काम शुरू होना था. लेकिन धनुष की डेट्स के चलते ये खिसकती रही. इस फिल्म को ‘रांझणा’ के 10 साल पूरे होने पर अनाउंस किया गया था. तब लोग दोनों में काफी समानता ढूंढने लगे. ये खबर चलने लगी कि ये किसी तरह से ‘रांझणा’ से जुड़ी हुई है. इस पर आनंद का कहना था,

‘तेरे इश्क में’ पूरी तरह से अलग कहानी है लेकिन हां, मूड, एनर्जी और फील की वजह से आपको इस फिल्म से ‘रांझणा’ की महक आ सकती है. कुंदन और ये लड़का एक जैसे लोग हैं, बस ये इश्क में दुनिया को जला कर रख देगा. 

आनंद एल राय ने कहा कि वो जल्द ही फिल्म की पूरी कास्ट अनाउंस कर देंगे. तब साफ हो जाएगा कि तृप्ति इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं. हालांकि ‘एनिमल’ के बाद से तृप्ति को लगातार बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले अनाउंस किया गया कि वो विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में भी नज़र आएंगी. उनके साथ यहां शाहिद कपूर भी होंगे. साजिद नाडियाडवाला फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे एक एक्शन एंटरटेनर बताया जा रहा है. 

उसके अलावा 11 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज़ होने वाली है. इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव हैं. ‘ड्रीम गर्ल’ वाले राज शांडिल्य ने ये फिल्म बनाई है. तृप्ति की उससे अगली रिलीज़ ‘भूल भुलैया 3’ होगी. कास्ट में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे नाम हैं. ये फिल्म 01 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है.                     
 

वीडियो: विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz कैसी है?