The Lallantop

इस फ्लॉप फिल्म की रीमेक होगी विजय की 'थलपति 69'?

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 Nandamuri Balakrishna की इस पिक्चर से इंस्पायर्ड होगी?

post-main-image
थलपति विजय इस फिल्म के बाद एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले लेंगे.

Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 को लेकर बाज़ार गर्म है. विजय ने अनाउंस किया था कि H. Vinoth के डायरेक्शन में बनने वाली इस पिक्चर के बाद वो अपने पॉलिटिकल करियर पर ज़्यादा फोकस करेंगे. इस फिल्म के बाद वो अपने फिल्मी करियर से रिटायरमेंट ले लेंगे. यही वजह से कि 'थलपति 69' को लेकर खूब बज़ है. थलपति भी इस फिल्म में अपना जी-जान लगा देना चाहते हैं. ताकि कोई कमी ना रहे. रिसेंटली इसकी कहानी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. खबरें हैं कि ये फिल्म Nandamuri Balakrishna की फ्लॉप फिल्म का रीमेक होगी.

जिस वक्त से 'थलपति 69' अनाउंस हुई है, उसी समय से चर्चा है थी कि ये फिल्म नंदमुरी की एक अंडरपरफॉर्मिंग फिल्म से या तो इंस्पायर्ड होगी या इसका ऑफिशियल हिंदी रीमेक होगी. अब कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'थलपति 69', नंदमुरी की साल 2023 में आई फिल्म Bhagavanth Kesari (भगवंत केसरी) का रीमेक होगी. हालांकि इस खबर से कई कॉलीवुड फैन्स के दिल दुखे होंगे. क्योंकि 'भगवंत केसरी' कुछ खास अच्छी फिल्म नहीं थी.

ट्रेक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक 'थलपति 69' के मेकर्स ने 'भगवंत केसरी' के राइट्स खरीद लिए हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इसकी स्क्रिप्टिंग पर लगातार काम जारी है. फिल्म की राइटिंग को थोड़ा सा मॉडिफाई किया जाएगा. वैसे 'भगवंत केसरी' फिल्म की बात करें तो ये पिछले साल अक्टूबर में रिलीज़ हुई थी. जिसे मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले. मगर फिल्म कमर्शियली कुछ कमाल नहीं कर पाई. करीब 100 करोड़ के बजट पर बनी इस मूवी ने इंडिया में सिर्फ 85 करोड़ और वर्ल्ड वाइड सिर्फ 115 करोड़ रुपये की कमाई की.

ख़ैर, अभी तक मेकर्स ने इन खबरों पर कुछ नहीं कहा है, ना किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टी नहीं करता. बीते दिनों 'थलपति 69' के लिए विजय की फीस को लेकर खबर ज़रूर आई थी. कहा जा रहा था कि थलपति विजय आखिरी फिल्म के लिए भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फीस ले रहे हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक विजय अगली फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं. ये इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा दी जाने वाली फीस है. विजय इस फिल्म के लिए जितनी फीस ले रहे हैं उतने में दो-चार फिल्में बन जाती हैं.

खबरें ये भी है कि फिल्म के शुरू होने से पहले ही इसके थिएट्रिकल राइट्स को लेकर खींचा-तानी है. एच. विनोद डायरेक्टेड इस फिल्म के ओवरसीज़ थिएट्रिकल राइट्स रिकॉर्ड प्राइस पर बिके हैं. फार्स फिल्म (Phars Films) इसे विदेशों में रिलीज़ करेगी. इसके राइट्स उन्होंने करीब 78 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. जो कि तमिल सिनेमा की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कीमत है.

अब इतने बड़े बजट की फिल्म, विजय की पैन इंडिया लेवल की फैन फॉलोइंग, देखना होगा पिक्चर रिलीज़ के बाद कैसा परफॉर्म करती है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'कैथी 2' में थलपति विजय, फहाद फासिल, कमल हासन, विजय सेतुपति और कार्ति साथ आएंगे?