The Lallantop

क्या शाहरुख खान 'रा वन' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं?

लोग लिखकर पूछ रहे हैं कि अगर आज की डेट पर Shah Rukh Khan को लेकर Ra One 2 बनती है तो कितनी ओपनिंग लेगी.

post-main-image
'रा वन' के VFX पर 60 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

बीते कुछ वक्त में VFX हेवी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर डॉमिनेट किया हुआ है. जब भी इंडिया में अच्छे VFX की बात होती है तो Shah Rukh Khan की Ra One ऐसी सिचुऐशन में अपने आप आगे आ जाती है. जब ‘आदिपुरुष’ को VFX के लिए ट्रोल किया जा रहा था, तब ‘रा वन’ ट्रेंड कर रही थी. जब इंटरनेट की जनता ‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX पर लहालोट हुई जा रही थी, तब लोग ‘रा वन’ की क्लिप्स शेयर कर रहे थे. हालांकि सोशल मीडिया पर सिर्फ ‘रा वन’ ही ट्रेंड नहीं होती. बल्कि लोग फिल्म के सीक्वल की भी मांग करते हैं. हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर तुतेजा ने रेड चिलीज़ को टैग कर के लिखा कि ‘रा वन’ का भयंकर क्रेज़ है. अब तो फिल्म का सीक्वल बना दो. किसी ने कमेंट किया कि अगर आज ये फिल्म बनती है तो कितनी ओपनिंग लेगी.  

‘रा वन’ के सीक्वल की मांग करने वाले वो अकेले नहीं. इंटरनेट पर ऐसे अनगिनत ट्वीट मिल जाएंगे. ‘रा वन 2’ की मांग के पीछे दो प्रमुख कारण हैं. पहला तो शाहरुख खान अपनी गेम के टॉप पर हैं. पिछले साल ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा फोड़ा. दूसरी बात ये है कि ‘रा वन’ का VFX रेड चिलीज़ ने किया था. बीते कुछ समय में हिंदी सिनेमा में VFX को लेकर दो ही फिल्मों ने तोड़फोड़ मचाने वाला काम किया है. पहली है ब्रिटिश कंपनी DNEG. इस कंपनी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के लिए VFX डिज़ाइन किया था. नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ के VFX की ज़िम्मेदारी भी इन लोगों के पास ही है. 

दूसरी कंपनी है शाहरुख खान की रेड चिलीज़. हाल ही में जितनी बड़ी फिल्में आई हैं, उनमें से ज़्यादातर का VFX रेड चिलीज़ ने किया है. उनके प्रोजेक्ट्स में ‘डंकी’, ‘पठान’, ‘जवान’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘12th फेल’, ‘चोर निकल के भागा’ और ‘एनिमल’ जैसे नाम शामिल हैं. ‘एनिमल’ की बात करें तो उस पर पूरी तरह से रेड चिलीज़ ने काम नहीं किया. बल्कि रेड चिलीज़ के अलावा Do It Creative, NY VFXWAALA, Visual Birds Studio और Famous Studios ने भी VFX पर भी काम किया. फिल्म पहले अगस्त 2023 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन VFX पर काम पूरा नहीं हुआ था. इस वजह से फिल्म को खिसकाकर दिसम्बर में रिलीज़ किया गया.          

‘रा वन’ को लेकर शाहरुख और फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के पुराने इंटरव्यूज़ भी वायरल होते रहते हैं. पिछले दिनों शाहरुख की एक क्लिप भी वायरल हुई थी. ये प्रीति ज़िंटा के टॉक शो अप क्लोज़ एंड पर्सनल विद PZ’ से थी. जब शाहरुख ‘रा वन’ की रिलीज़ के दौरान शो पर आए थे. उन्होंने फिल्म को लेकर अपने विज़न पर कहा था,

जब मेरा करियर खत्म हो, तब मैं ऐसी चीज़ छोड़कर जाऊं कि लोग बोलें, VFX, स्पेशल इफेक्ट्स और इंडिया में नई टेक्नोलॉजी आई. एक एक्टर हुआ करता था शाहरुख नाम का, उसने किया ये. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीज़ छोड़कर जाना चाहता हूं, जो फिल्मों से परे हो. मेरे कंट्रोल में टेक्नोलॉजी है. ये एक कारण है कि मैंने ‘रा वन’ बनाई. हमें लार्जर दैन लाइफ फिल्मों में घुसना होगा. वरना हमारी जवान पीढ़ी हमारी फिल्में देखना छोड़ देगी.

शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ‘रा वन’ उनकी रामायण थी. ये उनके करियर के सबसे ऐम्बिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक थी. फिल्म को बनाने में 100 करोड़ का खर्चा आया था. उसमें से 60 करोड़ सिर्फ VFX पर लगाए गए. हालांकि फिल्म इंडिया में सिर्फ 116 करोड़ की कमाई ही कर सकी. तब कहा गया कि ‘रा वन’ अपने समय से आगे की फिल्म थी. लेकिन सीक्वल के लिए बिल्कुल परफेक्ट माहौल है. जनता बड़े स्केल की फिल्में देखना चाहती हैं. ऐसे में मेकर्स को बेनेफिट करना चाहिए. बाकी उन्होंने किसी भी पॉइंट पर ये नहीं कहा कि वो ‘रा वन’ का सीक्वल बनाने वाले हैं. ये सभी बातें बस संभावनाओं के भरोसे चल रही हैं.     
 

वीडियो: 'शाहरुख का दिल बहुत बड़ा है', सुष्मिता सेन ने सुनाए शाहरुख, सलमान से जुड़े किस्से