The Lallantop

सलमान ने 'सिकंदर' के साथ 'किक 2' पर काम शुरू कर दिया?

प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने Salman Khan की एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से Kick 2 की चर्चा शुरू हो गई है.

post-main-image
सलमान खान की 'किक 2' को लेकर बातें शुरू हो चुकी हैं.

Salman Khan इन दिनों Sajid Nadiadwala की Sikandar शूट कर रहे हैं. मगर उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान उठा दिया है. जिसके बाद चर्चा चल निकली है कि वो 'सिकंदर' के साथ-साथ 'Kick 2' पर भी काम कर रहे हैं. कौन सी है ये फोटो और 'किक 2' की चर्चा कहां से निकली. आइए बताते हैं-

दरअसल 04 अक्टूबर की सुबह Nadiadwala Grandson के ऑफिशियल हैंडल से एक फोटो शेयर की गई. इस फोटो में सलमान खान दिख रहे हैं. फोटो के साथ कैप्शन लिखा है -

''ये एक बेहतरीन 'किक 2' फोटो शूट था 'सिकंदर'.''

अब इस तस्वीर के बाद ये हवा चल निकली की सलमान ने 'सिकंदर' के साथ 'किक 2'  पर भी काम चालू कर दिया है. साल 2014 में आई 'किक' सलमान के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक है. ये सलमान खान की पहली 200 करोड़ी फिल्म थी. जिसे साजिद नाडियाडवाला ने ही प्रोड्यूस किया था. अब साजिद की ही तरफ से शेयर किए गए इस कैप्शन के बाद लोग 'किक 2' पर बात करना शुरू कर चुके हैं.

हालांकि सलमान खान फैन पेजेस का कहना है कि साजिद ने सिर्फ और सिर्फ वर्ड प्ले किया है. ये तस्वीर 'सिंकदर' के सेट की ही है. जहां किसी एक्शन सीन की शूटिंग की जा रही है. इस फोटो का 'किक 2' से कोई लेना-देना नहीं है. 

Kick 2
सलमान खान के फैन पेज का कहना है कि ये तस्वीर ‘सिंकदर’ के सेट की ही है.

वैसे सलमान के फैन्स खुश भी हैं कि उनका तगड़ा कमबैक होने वाला है. एक यूज़र ने लिखा,

'' 'किक 2', एटली के साथ एक्शन फिल्म, लग रहा है सलमान भाई एक जबरदस्त कमबैक करने वाले हैं.''

Kick 2
सलमान के कमबैक पर जनता खुश है.

'सिकंदर' की बात करें तो ये एक मैसिव बजट पर बन रही फुल एक्शन-एंटरटेनर मासी फिल्म. जिसे सलमान की लेगेसी और उनके फैन बेस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. सिर्फ 'किक 2' को लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. वैसे लंबे समय तक 'किक 2' को लेकर चर्चा थी. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि साजिद 'किक 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं. पिंकविला से की गई बातचीत में साजिद ने कहा था -

''मैंने 'किक' से ही खुद को बतौर डायरेक्टर लॉन्च किया था और वो मेरी फेवरेट इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी है. जैसे ही मैं 'किक' की बात करता हूं, मुझे इंडस्ट्री से मैसेज आने लगते हैं. डिजिटल जगत में सब पूछते हैं कि 'किक 2' कब फ्लोर पर जाने वाली है. फिल्म का सब्जेक्ट कागज़ पर तैयार है. वो पूरी तरह से लिखा हुआ है. बस उसे थोड़ा समय चाहिए. हमें रिलीज़ के लिए बड़ा स्केल और बेहतर समय चाहिए.''

उस वक्त साजिद ने कहा था कि जब लोगों को सिनेमा ग्रहण करने की आदत लग जाएगी तभी वो 'किक 2' बनाएंगे. साजिद ने उस वक्त कहा था कि ऑडियंस को अब सिनेमाघर जाने के लिए बहुत बड़ा कारण चाहिए. इसलिए वो लोग बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं. उन्होंने जोड़ा था कि सलमान फिल्म की कहानी सुन चुके हैं. अब बस उन लोगों को ऑडियंस के बीच उत्साह बनाना है.

हो सकता है सलमान की ये नई तस्वीर शेयर करना इसी बज़ को बनाने का एक तरीका हो. ख़ैर, देखना होगा कि 'किक 2' पर बाकी अपडेट्स कब आते हैं. 'सिकंदर' की बात करें तो मूवी में रश्मिका मंदन्ना और सत्यराज जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. ये अगले साल ईद पर रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना और 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट होगा गाना