The Lallantop

थलपति विजय की फिल्म का रीमेक है 'सिकंदर'?

थलपति विजय की 'सरकार' भी 'सिकंदर' के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने ही डायरेक्ट की थी.

post-main-image
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का शूट शुरू हो चुका है.

Prabhas की Kalki 2898 AD ने 15 दिन में Box office से 1000 करोड़ की कमाई कर ली है, Salman Khan की Sikandar को लोग Thalapathy Vijay की Sarkar से क्यों जोड़ने लगे हैं. Cinema से जुड़ी सभी News जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "दो गाने, चार सीन वाली फिल्में नहीं करुंगी"- सोनाक्षी

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "मैं सब तरह के रोल्स करना चाहती हूं. मैं बायोपिक्स और पीरियड फिल्म्स ज्यादा करना चाहती हूं. मुझे 'अकीरा' में एक्शन करके बहुत मज़ा आया. मैं 'अकीरा' की हीरो थी. मैं दोबारा दो गानों और चार सीन्स वाली फिल्में नहीं करना चाहती हूं."

# प्रभास की 'कल्कि' 1000 करोड़ रुपये के पार

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 15 दिनों में 1000 करोड़ पहुंच गया है. ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने 'कल्कि...' के 1000 करोड़ रुपए के कलेक्शन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि 'कल्कि...' ने वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले 08 जुलाई को वैजयंती मूवीज़ ने बताया था कि 'कल्कि' 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन उस वक्त कर चुकी थी.

# ईशान खट्टर की 'द परफेक्ट कपल' का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स के शो 'द परफेक्ट कपल' से ईशान खट्टर अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. आज इस शो का ट्रेलर आ गया है. ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज़ है. इस सीरीज़ में निकोल किडमैन, दकोटा फैनिंग, लीव श्राइबर जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं. 'द परफेक्ट कपल' को सुज़ान बिय ने डायरेक्ट किया है.

# अक्षय कुमार हुए कोविड 19 पॉज़िटिव

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रेपिर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अक्षय अपनी फिल्म 'सरफिरा' के प्रमोशन में व्यस्त थे. इस दौरान उन्हें तबियत खराब लगने लगी. टीम के कुछ और लोगों की तबियत बिगड़ने पर उन्होंने भी अपना टेस्ट करवाया और वो भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए.

# थलपति विजय की फिल्म का रीमेक है 'सिकंदर'?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का शूट शुरू हो चुका है. फिल्म को ए आर मुरूगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. कई दिनों से 'सिकंदर' को लेकर ये खबरें चल रही थीं कि ये थलपति विजय की 'सरकार' का रीमेक है. 'सरकार' को भी ए आर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया था. अब 123 तेलुगु में छपी एक खबर में इन ख़बरों को गलत बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 'सिकंदर' एक अलग और फ्रेश फिल्म है. मुरुगादास ने सलमान खान की इमेज को देखते हुए उनका किरदार गढ़ा है.

# अगली फिल्म के लिए MMA की ट्रेनिंग ले रहे हैं आदित्य कपूर

आदित्य रॉय कपूर जल्द ही राज एंड डीके की फिल्म 'रक्तबीज' में काम करने जा रहे हैं. ये एक एक्शन फिल्म होगी, जिसके लिए आदित्य को एक खास किस्म की बॉडी बनानी है. इस रोल के लिए आदित्य ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' थलपति विजय विजय की सरकार से प्रेरित है?