The Lallantop

पवन सिंह की फिल्म से कॉपी किया गया है 'बैडऐस रविकुमार' का ये डायलॉग?

Himesh Reshammiya की Badass Ravi Kumar और Pawan Singh का एक वी़डियो क्लिप वायरल हो रहा है. जिसपर फैन्स भिड़े पड़े हैं.

post-main-image
'बैडऐस रविकुमार' 07 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है.

पिछले दिनों Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravi Kumar का ट्रेलर आया. कुछ ही देर में इसके डायलॉग्स ने इंटरनेट पर आग लगा दी. इतने ज़हरीले डायलॉग्स पर मीम्स भी बनने लगे. अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो Pawan Singh का है. लोगों का कहना है कि हिमेश रेशमियां की फिल्म का डायलॉग पवन सिंह से कॉपी किया गया है.

'बैडऐस रविकुमार' के ट्रेलर में एक डायलॉग है.जिसमें हिमेश रेशमिया का किरदार कहता है,

''कुंडली में शनि, घी के साथ हनी और रवि कुमार से दुश्मनी, सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है...''

उनके इस डायलॉग को लोगों ने पसंद किया. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि ये भोजपुरी स्टार पवन सिंह बहुत पहले ही बोल चुके हैं. इस्ंटा पर एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें पवन सिंह दिख रहे हैं. वो कहते हैं-

''कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और पवन सिंह से दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक होती है...''

इसी क्लिप में हिमेश रेशमिया और पवन सिंह को कम्पेयर किया जा रहा है.हालांकि पवन सिंह का ये क्लिप उनकी किस फिल्म की है इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. इस वीडियो के बाद फैन्स में लगभग जंग छिड़ गई है. पवन सिंह के फैन्स बॉलीवुड को कॉपी करने वाला कह रहे हैं. हिमेश के फैन्स उनका पक्ष ले रहे हैं. उनका कहना है कि ये डायलॉग हिमेश के अंदाज़ की वजह से पॉपुलर हुआ है.

वैसे 'बैडऐस रविकुमार' में हिमेश के अंदाज़ की तारीफ तो हो ही रही है. बीते दिनों द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने इसके डायलॉग राइटर बंटी राठौर से बात की थी. उन्होंने बताया था कि मेकर्स इस फिल्म से इसके कंटेंट से पूरी तरह वाकिफ हैं. यहां तक की जो लोग ट्रेलर का मज़ाक उड़ा रहे हैं उन्हें भी ये पता है कि कुछ अलग होने वाला है. इसलिए मेकर्स ने ट्रेलर की शुरुआत में ही एक कार्ड दे दिया जिसमें लिखा था लॉजिक ऑप्शनल.

07 फरवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल इस फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ यू-ट्यूब पर अब तक 78 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. फिल्म के तीन गाने भी रिलीज़ हुए हैं. जिसमें से सबसे ज़्यादा व्यूज़, 77 मिलियन व्यूज़, 'दिल के ताज महल' में गाने को मिला है. 'बैडऐस रविकुमार' के ट्रेलर और गाने ने इतना तहलका मचाया है तो उम्मीद जताई जा रही है कि पिक्चर भी बॉक्स ऑफिस पर क्रेज़ी कमाई करने वाली है.

वीडियो: बैडऐस रविकुमार का ट्रेलर रिलीज, पैरों तले जमीन खिसक जाएगी