Allu Arjun की Pushpa 2 इन दिनों थिएटर्स में कमाल मचा रही है. फिल्म ने 15 दिनों में 1500 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर डाली है. मगर अब 25 दिसंबर को Varun Dhawan, Atlee की Baby John रिलीज़ के लिए तैयार है. ममला फंसा है इसकी स्क्रीनिंग और शोज़ का. खबरें चल रही हैं कि 'बेबी जॉन' की स्क्रीनिंग के लिए 'पुष्पा 2' को नॉर्थ इंडिया के थिएटर्स से हटाया जाएगा. हालांकि इन दोनों की स्क्रीनिंग और शोज़ शेयरिंग वाली समस्या कुछ वक्त के लिए सुलझ गई है.
इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद 'बेबी जॉन' की वजह से थिएटर्स से उतरी 'पुष्पा 2'?
Allu Arjun की Pushpa 2 दो हफ्तों से तगड़ी कमाई कर रही है. अब खबर है Varun Dhawan, Atlee की Baby John की रिलीज़ से पहले शो शेयरिंग को लेकर 'पुष्पा 2' के मेकर्स और PVR INOX के बीच शीत युद्ध छिड़ गया है.
पहले खबर आई कि डायरेक्टर सुकुमार और PVR INOX के बीच शोज़ को ही लेकर बहस हो गई. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इसी के बाद पीवीआर नॉर्थ इंडिया से 'पुष्पा 2' के सारे शोज़ हटा देगा. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाजा विजयबालन ने भी इस बारे में ट्वीट किया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' के डिस्ट्रीब्यूटर Anil Thadani चाहते थे कि 'बेबी जॉन' की रिलीज़ के बाद भी 'पुष्पा 2' के शोज़ कम ना किए जाएं. दोनों फिल्मों को बराबर-बराबर से शोज़ दिए जाएं.
हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
AA फिल्म वाले अनिल ने सारे एक्ज़ीबिटर्स से कहा है कि उन्हें राइटिंग में लिखकर दें कि 'बेबी जॉन' की रिलीज़ के बाद 'पुष्पा 2' के शोज़ कम नहीं किए जाएंगे. अगर एक्ज़ीबिटर्स ऐसा नहीं करते हैं तो अनिल अगले हफ्ते के लिए उन्हें 'पुष्पा 2' का रिलीज़ ऑर्डर नहीं देंगे.''
अब चूंकी 'बेबी जॉन' को PVR Inox Pictures डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं. उन्होंने पिछली बार 'सिंघम अगेन' भी डिस्ट्रीब्यूट की थी. जिसका क्लैश 'भूल भुलैया 3' से हुआ था. जिसे अनिल ने ही डिस्ट्रीब्यूट किया था. उस वक्त भी 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के शो शेयरिंग को लेकर बहुत सी खबरें चली थीं. अंत में 'सिंघम अगेन' को ही ज़्यादा शोज़ मिले थे.
खबर ये भी है कि दोनों ही पार्टीज़ ने शो शेयरिंग को लेकर सॉल्यूशन निकाला है. 'पुष्पा 2' इतनी बड़ी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म है कि हर वीकेंड ये बहुत तगड़ा कलेक्शन कर रही है. इसलिए इसे नॉर्थ इंडिया के थिएटर्स से निकाला नहीं जा सकता. उधर 'बेबी जॉन' भी नई और बड़े बजट, बड़े स्टार और बडे़ प्रोड्यूसर की फिल्म है, जिसे स्क्रीन और शोज़ दिया जाना भी ज़रूरी है. इसलिए एक बीच का रास्ता निकाला गया है.
हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही पार्टियां इस नतीजे पर पहुंची हैं कि तीसरे हफ्ते के लिए 'पुष्पा 2' की बुकिंग PVR Inox के लिए खुलेगी. 22 दिसंबर तक सारे मल्टीप्लेक्स 'पुष्पा 2' की ए़डवांस टिकट खोल देंगे. 23, 24 और 25 दिसंबर को 'पुष्पा 2' को कितने शोज़़ मिलेंगे ये अभी तय किया जाना बाकी है. PVR Inox के कई सिनेमाहॉल्स ने 'पुष्पा 2' को ठीक-ठाक शोज़ दिए हैं. जैसे जूहु के थिएटर में 11 शोज़ 'मुसाफा द लायन किंग' को मिले हैं और 7 शोज़ 'पुष्पा 2' को. गोरेगांव में भी 'पुष्पा 2' को आठ शोज़ मिले हैं.
अब 25 दिसंबर को ये फाइनल होगा कि किस फिल्म को कितने शोज़ मिले हैं. ख़ैर, अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' कमाई के मामले में सारी बड़ी फिल्मों को खा गई है. ये इंडियन सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. जिसके सिर्फ हिंदी वर्जन ने 621.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 990.7 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. वहीं ग्लोबली फिल्म 1508 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. प्रभास की 'बाहुबली 2' को ओवरसीज़ मार्केट में टेकऑफ करने के लिए इसे सिर्फ 280 करोड़ रुपयों की और ज़रूरत है.
अगर ये फिल्म इसी तरह कमाई करती रही तो आने वाले साल में ये फिल्म इंडिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है. वैसे हमने 'पुष्पा 2' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
वीडियो: पुष्पा 2 ने Animal, गदर 2, स्त्री 2 को पछाड़ा, शाहरुख की ये फिल्म भी पीछे हो जाएगी!