Rohit Shetty बड़े लेवल पर Singham Again बना रहे हैं. उनका प्लान है कि फिल्म को ग्रांड बनाने में कोई कसर ना छोड़ी जाए. पूरे कॉप यूनिवर्स को एक छत के नीचे ला रहे हैं. 30 अक्टूबर की सुबह अनाउंस किया गया कि रणवीर सिंह भी फिल्म का हिस्सा होंगे. इससे पहले वो ‘सूर्यवंशी’ में भी कैमियो कर चुके हैं. यहां भी उनका रोल इसी लाइन पर होगा. मेकर्स ने एक फोटो के साथ ये घोषणा की. उस एक फोटो से इंटरनेट ने हिंट पकड़ लिया है. लोगों का मानना है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी रामायण पर आधारित होगी. दरअसल रणवीर वाले पोस्टर के बैकग्राउंड में बजरंग बली नज़र आ रहे हैं. उसके चलते ये कनेक्शन निकाला गया.
क्या 'सिंघम अगेन' की कहानी रामायण पर आधारित होगी?
सोशल मीडिया पर जनता गणित चला रही है कि रोहित शेट्टी की फिल्म की कहानी रामायण से ली गई है. लोगों ने उस हिसाब से कास्टिंग का कनेक्शन भी निकाल लिया है.

पिंकविला के जर्नलिस्ट हिमेश मांकड़ ने बीती 19 जून को ट्वीट किया था कि साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक अपने रेफ्रेंस ‘रामायण’ से उठाने वाली है. रणवीर सिंह वाले अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने अपने इसी ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि अब तो सही गेस करना आसान है. ट्वीट ने जवाब में लोगों ने झड़ी लगा दी. अधिकांश लोगों का कहना था कि ‘सिंघम अगेन’ ही वो फिल्म है. कुछ ने थ्योरी चलाई कि फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार को राम और लक्ष्मण की तरह दिखाया जाएगा. वहीं जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर के किरदार रावण और मेघनाद की तर्ज़ पर रचे गए हैं. लंबे समय से ये खबरें आती रही हैं कि अर्जुन कपूर फिल्म में विलन बनेंगे. हालांकि इस पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है.
इस फिल्म से रोहित शेट्टी अपना कॉप यूनिवर्स बढ़ाने के चक्कर में हैं. वैसे भी अभी फ्रैंचाइज़ी और यूनिवर्स का ही बाज़ार गर्म है. दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ इस यूनिवर्स से जुडने वाले नए एक्टर्स हैं. दोनों फिल्म में पुलिसवाले बने हैं. बताया जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां ‘सूर्यवंशी’ खत्म हुई थी. उस हिसाब से भी जैकी श्रॉफ का रोल फिल्म में अहम हो जाता है. बाकी करीना कपूर सिंघम की पत्नी के रोल में नज़र आएंगी. बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियोज़ में शुरू हुई थी. उसके बाद हैदराबाद में दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. अक्टूबर के शुरुआत में खबर आई थी कि हैदराबाद में भारी-भरकम क्लाइमैक्स सीक्वेंस शूट किया जा रहा है. इस पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
मुंबई और हैदराबाद के बाद ‘सिंघम अगेन’ को अगले छह महीनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया जाएगा. उसके बाद कुछ हिस्से इंटरनेशनल लोकेशन्स पर भी फिल्माए जाएंगे. रोहित शेट्टी ने पिंकविला से बात करते हुए कंफर्म किया था कि 15 अगस्त 2024 को वो ‘सिंघम अगेन’ ला रहे हैं. हालांकि बाद में खबर आई कि Pushpa 2 भी उसी हफ्ते आने वाली है. मीडिया में खबरें दौड़ने लगीं कि ‘सिंघम 3’ को बढ़ाकर दिवाली 2024 पर ले जाया जाएगा. मेकर्स ने फिल्म खिसकाने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है.