The Lallantop

'उरी' वाले डायरेक्टर और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पाकिस्तान की इस सच्ची घटना पर आधारित है!

Ranveer Singh और Aditya Dhar के ड्रीम प्रोजेक्ट Dhurandhar का पाकिस्तान से तगड़ा कनेक्शन होगा.

post-main-image
'धुरंधर' के सेट से लीक हुआ रणवीर सिंह का लुक लोगों को खूब पसंद आया था.

Ranveer Singh अपनी अगली फिल्म Dhurandhar की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे Uri: The Surgical Strike बनाने वाले Aditya Dhar डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ तस्वीरें भी आई थीं. जिसे देखकर कहा जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने वाली फिल्म होगी. अब बताया जा रहा है कि इस पिक्चर के तार Pakistan से जुड़े हैं. आदित्य और रणवीर की 'धुरंधर' पाकिस्तान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित होगी.

दरअसल, कुछ दिनों पहले खबरें आईं कि पाकिस्तान में हाफिज़ सईद के सहयोगी अबू कताल की हत्या कर दी गई है. कुछ अंजान लोगों ने उसे जान से मार दिया. इस घटना के बाद बहुत सारी बातें होने लगीं. सीक्रेट मिशन, खुफिया नेटवर्क और इंटरनेशन जासूस जैसे विषयों पर चर्चा शुरू हुई. आदित्य की 'धुरंधर' इसी घटना से प्रेरित बताई जा रही है. 

इसी विषय पर बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''ये फिल्म डायरेक्टली उस घटना से प्रेरित नहीं होगी. मगर आदित्य के काम से जो भी वाकिफ हैं, वो जानते हैं कि वो रियल वर्ल्ड की घटनाओं को रील वर्ल्ड पर लाना चाहते हैं. सच्ची घटनाओं को अपनी फिल्म का नैरेटिव बनाना चाहते हैं. इस तरह के मिशन और ऑपरेशन्स कैसे किए जाते हैं, इसपर उन्होंने पूरी रिसर्च और स्टडी की है. अब देखना होगा कि वो फैक्ट्स और फिक्शन को वो एक साथ पर्दे पर कैसे दिखाते हैं.''

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह फिल्म के लिए एक बहुत तगड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले हैं. ये फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा. जिसमें कुछ स्पेशल सीक्वेंसेज़ शूट होंगे. ये एक्शन सीन्स दो या तीन किरदारों के बीच होंगे. जिसे आने वाले दो हफ्तों के अंदर शूट किया जाएगा. इन सीन्स के लिए मुंबई में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है.

'धुरंधर' से रणवीर सिंह का लुक भी सामने आया था. इस फिल्म में वो कई अलग-अलग लुक्स में नज़र आने वाले हैं. एक लुक में उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी थी. लोग उनके किरदार की तुलना रणबीर कपूर के 'एनिमल' वाले किरदार से कर रहे थे. इसके अलावा सेट से लीक हुई एक तस्वीर में रणवीर लंबे बालों में भी नज़र आए थे. उस वक्त बताया गया था कि फिल्म की कहानी सत्तर के दशक में सेट होगी. इसलिए पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी लंबा काम होगा. इसके लिए आदित्य धर को दो से तीन महीने का समय चाहिए होगा.

ख़ैर, जब तक 'धुरंधर' का टीज़र या ट्रेलर नहीं आ जाता, तब तक इसकी कहानी को लेकर कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी. मूवी में रणवीर के साथ Akshaye Khanna, R. Madhavan, Sanjay Dutt और Arjun Rampal जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. इस फिल्म से फारिग होने के बाद रणवीर 'डॉन 3' पर काम शुरू करने वाले हैं. उनका नाम 'शक्तिमान' वाली फिल्म से भी जुड़ा था लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का पहला टीज़र आते ही इंटरनेट पर आग लगा देगा!