इरफ़ान खान चले गए. लेकिन उनका काम और उनसे जुड़ी बातें हमें अब भी उनकी याद दिलाती रहती हैं. उनका जाना हम सबके लिए एक शॉक था. गुलशन देवैया भी कह रहे थे कि जब इरफ़ान गए, तब पता चला वो हमारे लिए कितने ज़रूरी थे. उनका काम कितना कमाल था. वो किस लीक के ऐक्टर थे! ये पूरी बातचीत आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. अभी असली मुद्दे पर आते हैं. इरफ़ान की वाइफ सुतपा ने एक इवेंट में 'पीकू' फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जब अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने एक सीन में इम्प्रोवाइज कर दिया था.
जब इरफ़ान ने 'पीकू' का एक सीन इम्प्रोवाइज़ किया, अमिताभ बच्चन नाराज़ हो गए
'पीकू' के डायरेक्टर ने कहा: इरफ़ान को डायरेक्ट करते समय कई बार कट बोलने से डर लगता था.


सुतपा इरफ़ान पर लिखी शुभ्रा गुप्ता की किताब 'इरफ़ान खान: अ लाइफ इन मूवीज़' के लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने इरफ़ान के फिल्मों में इम्प्रोवाइज़ करने पर बात की. इस दौरान ‘पीकू’ के एक सीन के बारे में बताया. पहले इरफ़ान के इम्प्रोवाइज करने पर:
इरफ़ान राइटर और डायरेक्टर के साथ काम करते. और फिल्म शूट से पहले उनके पास कई ड्राफ्ट होते. इसलिए वो कुछ-कुछ इम्प्रोवाइज़ करते. वो कभी लाइमलाइट लेने के लिए इम्प्रोवाइज़ नहीं करते थे, वो एक तरह से सिर्फ भाषा को तोड़ने की कोशिश करते थे.
सुतपा 'पीकू' के डायरेक्टर सूजीत सरकार के साथ हुई एक बातचीत याद करते हुए कहती हैं:
बच्चन साहब बहुत ज़्यादा स्ट्रक्चर्ड हैं. वो खूब तैयारी के साथ आते हैं. एक दफे इरफ़ान ने कुछ इम्प्रोवाइज़ कर दिया. इस पर वो बहुत नाराज़ हो गए थे. हालांकि इसके बाद दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए.

'पीकू' के इंटरवल सीन की भी सुतपा ने बात की. वो बताती हैं कि ये पूरा सीन ही इम्प्रोवाइज किया हुआ था. इसमें इरफ़ान और अमिताभ दोनों ने खूब इम्प्रोवाइज किया था. इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था. सूजीत ने भी एक बार कहा था कि उनमें इस सीन को काटने की हिम्मत नहीं है. शुभ्रा सूजीत की एक बात याद करती हैं:
जब 'पीकू' के सेट पर मैं इरफ़ान को डायरेक्ट कर रहा था, कई बार तो मुझे कट बोलने से डर लगता था.
इंटरवल सीन वो है, जिसमें इरफ़ान और अमिताभ के किरदारों में कुछ अनबन हो जाती है. वो लोग हाईवे पर फंस जाते हैं. उनमें खूब बहसबाजी होती है. ‘पीकू’ न देखी हो तो आज ही देख डालिए. बहुत कमाल की फिल्म है. इरफ़ान, दीपिका और अमिताभ तीनों ने एक नम्बर ऐक्टिंग की है.
वीडियो: इरफ़ान की आखिरी फिल्म 'डूब नो बेड ऑफ़ रोजेज़' का रिव्यू












.webp)


.webp)

.webp)
