The Lallantop

जब एक लड़की के चक्कर में आमिर ने बाल मुंडा लिए

उसी हालत में ही मिल गई पहली फिल्म.

post-main-image
फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर और डायरेक्टर ताहिर हुसैन के घर 14 मार्च, 1965 को मुंबई में एक बच्चा पैदा हुआ. उस बच्चे को आज दुनिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के नाम से जानती है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज़्य़ादा कमाई करने वाला सुपरस्टार. हम आपको बता रहे हैं उनके फिल्मी करियर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से... #1. आमिर-जूही ने 4-5 साल बात नहीं की आमिर खान और जूही चावला ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म साथ में दी. फिल्म थी क़यामत से क़यामत तक. आमिर हालांकि इसके पहले भी केतन मेहता की 'होली' (1984) और जूही मुकुल आनंद की 'सल्तनत' में काम कर चुकी थीं. लेकिन बतौर लीड एक्टर ये उन दोनों की ही पहली फिल्म थी. इसके बाद इन्होंने 7 फिल्में साथ में की. पर उनकी सातवीं फिल्म 'इश्क़' (1996) की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो साथ में उनकी आखिरी फिल्म बनकर रह गई. गाने 'अंखियां तू मिला ले राजा' गाने की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान आमिर ने जूही से कुछ मज़ाक करने की सोची. कहा गया कि आमिर ने ज्योतिष आने की बात कहकर जूही का हाथ देखा और उस पर थूक दिया. इसी गुस्से में जूही शूट पर नहीं आने की बात कहकर सेट से चली गईं. वो अगले दिन सच में शूट पर नहीं आईं. जूही के न आने से फिल्म की शूटिंग रुक गई. ये बात आमिर को बुरी लग गई. अगली बार जब जूही फिल्म की शूटिंग के लिए वापस आईं, तो आमिर को गुस्से में देख डर गईं. आमिर का मानना था कि जूही का बिहेवियर बचकाना था. इस मसले पर न आमिर ने जूही से बात की, न ही जूही ने आमिर से. उनका यही गुस्सा 4-5 साल तक चलता रहा. आखिर में जूही ने आमिर को फोन करके सारी गलतफहमियां दूर की. लेकिन उसके बाद दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की. #2. गर्लफ्रेंड के चक्कर में आमिर ने अपने बाल मुंडा लिए फिल्म 'होली' में आमिर के सिर पर कम बाल नज़र आ रहे हैं. इसका मतलब ये नहीं कि उनके बाल ही कम थे. एक्चुअली हुआ क्या कि उस टाइम में आमिर की एक गर्लफ्रेंड थी. जब उससे आमिर का ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने गुस्से में अपने बाल ही साफ करवा लिए. ऐसे समय में ही उन्हें 'होली' ऑफर हो गई. फिर आमिर को उसी हाल में फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी. #3. जब रेस के बीच में घरवालों की बात सुनने चल दिए आमिर अपने स्कूल के शुरुआती टाइम में आमिर ने एक रेस में हिस्सा लिया था. उम्र उनकी कोई तीन साल रही होगी. आमिर को चीयर करने घरवाले भी आए थे. जैसे ही रेस शुरू हुई, घरवाले कम ऑन आमिर! कम ऑन आमिर! चिल्लाने लगे. अब बेचारे आमिर ठहरे भोले बच्चे. उन्हें लगा घरवाले उन्हें बुला रहे हैं. वो रेस-वेस सब छोड़कर चले गए बात सुनने. उधर रेस पूरी होने को आई और आमिर थे सबसे पीछे. रेस खत्म हो गई और आमिर रेस कायदे से पूरी भी नहीं कर पाए. #4. जब अल्का याग्निक ने आमिर को स्टूडियो से निकलवा दिया 'कयामत से कयामत तक' से पहले आमिर को कोई खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी. जानने-पहचानने वाले लोग कम थे. 'कयामत से कयामत तक' के लिए ही गायिका अल्का याग्निक 'गज़ब का है दिन' गाना रिकॉर्ड कर रही थीं. उस टाइम स्टूडियो में आमिर खान भी थे. अल्का जब भी गाना शुरू करतीं, आमिर उनकी ओर देखने लगते. कई बार ऐसा होने से अल्का असहज़ होने लगीं. असहता के चक्कर में वो सही से गा भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने अपने सेक्रेटरी को बुलाया और उस लड़के को बाहर निकालने को बोला. सेक्रेटरी ने ठीक वैसे ही किया और फिल्म का हीरो रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकाल दिया गया. बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर और आमिर के चाचा नासिर हुसैन ने आमिर को अल्का से मिलवाकर बताया कि आमिर ही उस फिल्म के हीरो हैं, जिसके लिए अल्का गाना रिकॉर्ड कर रही थीं. #5. फिल्म की स्क्रिप्ट की ही तरह रियल लाइफ में हीरोइन से बात नहीं की आमिर अपने काम को बेहतरीन ढंग से करने के लिए जाने जाते हैं. लोग उन्हें उनकी इसी क्वॉलिटी के चलते मिस्टर परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं. लेकिन कई बार उनकी ये बात उनके साथी कलाकारों को नाराज़ भी कर देती थी. आमिर मनीषा कोइराला के साथ 'अकेले हम अकेले तुम' (1995) की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान वो सेट पर बहुत अजीब बर्ताव कर रहे थे. मनीषा से कोई बात ही नहीं करते. अलग-थलग पड़े रहते. इससे परेशान होकर मनीषा खुद उनके पास गईं और पूछा, 'तुम मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?' इस पर आमिर ने जवाब दिया, 'स्क्रिप्ट के मुताबिक मैं तुमसे बात नहीं करता हूं. इसलिए मैं बात नहीं कर रहा.' स्क्रिप्ट में लिखा था कि आमिर और मनीषा के किरदार एक-दूसरे से बात नहीं करते. आमिर ने इस चीज़ को रियल लाइफ में भी करना शुरू कर दिया. लेकिन काम करते-करते दोनों में चीज़ें ठीक हो गईं.
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही आंचल ने की है.
ये भी पढ़ें: आमिर पर अगर ये क्विज़ नहीं खेला तो डुगना लगान देना परेगा 'ओमेर्टा' ट्रेलर : राजकुमार राव के करियर का सबसे बेहतरीन काम दिख रहा है ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के इस 'अमिताभ लुक' का सच बड़ा जानदार है 'हैदर', 'रईस' और 'काबिल' जैसी फिल्मों में नज़र आए एक्टर नरेंद्र झा नहीं रहे परफेक्शनिस्ट आमिर पर क्विज़ खेलो और साबित करो कितने जाबड़ फैन हो
वीडियो देखें: