The Lallantop

कुशा कपिला ने समय रैना की रोस्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'क्रूरता देख मैं शॉक्ड हो गई'

Kusha Kapila ने कॉमेडियन Ashish Solanki के Pretty Good Roast Show में हिस्सा लिया था. जहां Samay Raina ने कुशा को "गोल्डडिगर" कहा. उनके शरीर से लेकर उनके तलाक का मज़ाक बनाया. अब कुशा ने उसका जवाब दिया है.

post-main-image
कुशा ने कहा है कि इस रोस्ट के लिए उन्होंने किसी से कोई फीस नहीं ली थी.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं Kusha Kapila पिछले महीने कॉमेडियन Ashish Solanki के Pretty Good Roast Show में नज़र आईं थी. इसके बाद से उन्हें काफ़ी ट्रोल किया गया. इस शो में उनकी बॉडी और तलाक़ के बारे में जोक्स सुनाए गए थे. अब इस पर कुशा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने यह सब एक अच्छे दोस्त के लिए 'गुड फेथ' में किया था. इस रोस्ट के लिए उन्होंने किसी से कोई फीस नहीं ली थी.

कुशा कपिला वाले Pretty Good Roast Show को जनवरी में शूट किया गया था. एक महीने पहले इसे यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया. इस शो में कपिला के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन्स का एक पैनल भी शामिल था. पैनल में समय रैना, आदित्य कुलश्रेष्ठ, श्रेया प्रियम रॉय और गुरलीन पन्नू भी शामिल थे. समय रैना ने कुशा कपिला पर कई जोक्स सुनाए. उन्होंने कुशा को 'गोल्डडिगर' कहा. उनकी बॉडी पर कॉमेंट किया. उनके तलाक के बारे में मज़ाक बनाया. इस मज़ाक में उन्होंने एक कुतिया का ज़िक्र किया, जिसे वो अपने पूर्व पति के साथ को-पैरेंट करती हैं. रैना ने कहा,

“कुशा के पास एक कुतिया भी है, जो आधे समय में कुशा के पास रहती है और बाकी समय खुश रहती है. दे दे ना, जोरावर को कुतिया. उसकी जिंदगी में कोई कुतिया तो हो.”

कुशा ने 2017 में इन्फ्लुएंसर जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी. जून 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया था.

इस एपिसोड के रिलीज़ होने के बाद कुशा के फैंस ने उनके शो में बैठने के फ़ैसले पर सवाल उठाए. अब कुशा ने 21 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर एक पोस्ट जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी कई महिला और समलैंगिक फैंस ने इस शो में उनकी भागीदारी को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा,

"हाल ही में एक रोस्ट का मैं हिस्सा थी, जिसके कारण मेरी कई महिला और समलैंगिक फैंस ने यह सवाल उठाया कि मैं ऐसी किसी चीज में क्यों बैठी रही. जिसे पूरी तरह से टाला जा सकता था. उनके लिए दो राय: 

- यह गुड फेथ में एक दोस्त के लिए किया गया था. इसके लिए किसी को भी पेमेंट नहीं किया गया है (न तो कॉमिक्स और न ही गेस्ट). इसलिए जो लोग तर्क दे रहें हैं कि अपना अपमान सुनने के लिए मोटा चेक लिया जा रहा है, गलत है.

- जोक्स आपसे पहले से शेयर नहीं किए जाते हैं. इसलिए मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए क्या होने वाला है. शायद मुझे स्क्रिप्ट मांगनी चाहिए थी. पहले से तैयार होना था. लेकिन इसमें दोस्त शामिल थे इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया."

kusha kapila
कुशा कपिला का पोस्ट

कुशा ने आगे कहा,

“कुछ कड़वे जोक्स मैंने लाइव ऑडियंस और टेक्नीशियन्स के सामने बर्दाश्त कर लिए थे. लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं थी कि इन्हें लाखों लोगों के सामने प्ले किया गया. क्योंकि इनमें से कई जोक्स मेरे साथ अमानवीय बर्ताव जैसे थे. ये इतने क्रूर थे कि मैं शॉक हो गई. मेरा शूट किया जाने वाला पहला एपिसोड था (जनवरी में शूट किया गया था). इसलिए सभी को शूट के बाद काफ़ी कुछ सीखने को मिला. यही कारण है कि दूसरे एपिसोड में बाउंड्रीज़ बनाकर रखी गईं, खासकर महिलाओं के साथ.”

कुशा ने आगे लिखा कि अगर वो इस एपिसोड को लाइव नहीं होने देतीं तो उन्हें कायर और रोने वाला इंसान कहा जाता. जो एक अलग तरह की ट्रोलिंग है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ी सीख रही है. क्योंकि पिछले छह महीनों में बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया है कि वो इन चुटकुलों की हकदार हैं. एक तलाकशुदा महिला के रूप में, उन्हें यह सब पहले देखना चाहिए था. कुशा ने कहा,

“शायद मुझे समझना चाहिए था. इस टॉपिक पर मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी न समझा जाए. लेकिन ये महिलाओं को विलेन बनाने वाली अंतहीन बहसों के ऊपर शांति चुनने वाली बात है. इसके साथ ही, जब आप नहीं बोलते हैं, तो लोग जो भी मानना चाहते हैं, वो उसी पर विश्वास करते हैं. यह मेरे करियर का तीसरा रोस्ट है. लेकिन मैं इसमें वापस कभी हिस्सा नहीं लूंगी. कम से कम यह जाने बिना कि मेरे साथ क्या हो सकता है. पिछले दो रोस्ट बेहतरीन थे.”

kusha kapila
कुशा कपिला का पोस्ट

कुशा ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि पुरुष दर्शकों के एक बड़े हिस्से का मानना है कि वो इस रोस्ट के लायक हैं. कुशा ने उनके लिए लिखा,

"आप कुछ मज़ाक के रूप में लिख सकते हैं लेकिन इसे मज़ाक के रूप में समझा जाएगा यह आपके हाथ में नहीं है. रोस्ट के बाद लाइव ऑडियंस में बैठी महिलाओं ने मुझे आकर कहा कि कुछ जोक्स उन्हें पसंद नहीं आए."

कुशा ने आगे कहा कि वो रोस्ट होने के लिए वहां बैठी थीं. लेकिन इसमें जो हुआ उसके लिए वो तैयार नहीं थीं. हालांकि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने वॉकआउट नहीं किया.

वीडियो: बैठकी: कुशा कपिला ने शाहरुख खान, करण जौहर, ट्रोलिंग और एल्विश यादव पर सब बता दिया!