The Lallantop

बादशाह को पहला हिट 'सैटरडे सैटरडे' देने वाले इन्दीप बख्शी बोले- 'हनी सिंह राजा हैं'

Badshah ने Yo Yo Honey Singh पर क्रेडिट न देने का आरोप लगाया था. Saturday Saturday वाले Indeep Bakshi ने वही आरोप बादशाह पर लगाया है.

post-main-image
बादशाह और हनी सिंह के बीच कई सालों से कोल्ड वॉर चालू है.

पिछले दिनों रैपर Badshah और Honey Singh दी लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए . दोनों ने ही एक-दूसरे के गानों पर बातचीत की. बादशाह ने हनी सिंह पर गाने चोरी करने के, क्रेडिट ना देने के आरोप लगाए. दोनों के बीच चल रही कोल्ड वॉर को लेकर भी तमाम तरह के बयान दिए. इन्हीं इंटरव्यूज़ के बाद अब सिंगर और रैपर Indeep Bakshi का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें वो बादशाह के खिलाफ बोलते नज़र आ रहे हैं.

Rishikesh Pathak नाम के यू-ट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू शेयर किया गया है. ये इंटरव्यू ओरिजनली बिज़नेस टुडे बाज़ार का है. जनवरी 2024 में इन्दीप बख्शी से की गई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था,  

''लिखना मेरे लिए हमेशा पैशन था. मगर एक टाइम पर हमारा म्यूज़िक (रैप) नहीं सुना जा रहा था. तब हनी सिंह, द हनी सिंह बनना शुरू हो चुके थे. उन्होंने हम सभी के लिए दरवाज़े खोल दिए थे. लोगों ने एक्सेप्ट कर लिया था. ऑडियंस को ऐसा म्यूज़िक पसंद आने लगा था. इसके बाद मैं अपना 'सैटरडे' गाना हनी सिंह के पास लेकर गया.''

इन्दीप बख्शी ने कहा,

''मुझे ऐसा लगता था कि लोग मुझे जाने. मेरे काम को पहचान मिले. इसलिए मैं हनी सिंह के पास गया अपना गाना लेकर. फिर बादशाह मेरे पास आए. पूरी कहानी के साथ कि ये सारे गाने मैंने बनाए हैं. तब उनके साथ 'सैटरडे' गाने पर मैंने काम शुरू किया. म्यूज़िक सुना. मुझे बहुत पसंद आया. मैंने बादशाह से कहा भी कि ये म्यूज़िक बहुत अच्छा है.''

इन्दीप बताते हैं -

''हालांकि, मुझे तीन-चार साल बाद मुझे पता चला कि उस गाने का म्यूज़िक बादशाह ने नहीं दिल्ली के एक लड़के ने दिया था. उस गाने को लिखा मैंने है, गाया मैंने है. बस उसका रैप बादशाह ने किया है. 'सैटरडे' के बाद मेरा एल्बम आया. जिस पर भी बादशाह काम कर रहे थे. मैंने तीन गाने और दिए. दो गाने बादशाह को खुद लिखकर देने थे. मगर जैसे ही 'सैटरडे' हिट हुआ, बादशाह गायब हो गये.''

बादशाह हर बार कहते हैं कि हनी सिंह ने उनके गानों का उनके काम का इस्तेमाल किया मगर उन्हें कभी क्रेडिट नहीं दिया. इस इंटरव्यू में इन्दीप बख्शी ने बादशाह पर कुछ ऐसा ही आरोप लागाय है. वो आगे कहते हैं -

''रफ्तार मेरे पास आया. हमने साथ मिलकर गाने निकाले. मैंने एल्बम निकाला जिसमें पहला गाना 'सैटरडे' था. दूसरा गाना 'डोन्ट लुक एट मी' था. जिसमें ऑलरेडी ये रैप था, 'सड़कों पे चले जब लड़कों के दिलों पे तू आग लगा दे बेबी फायर'. (बाद में ये गाना फिल्म 'बार-बार देखो' के गाने काला चश्मा में भी सुनाई दिया). फिर मेरा गाना 'सैटरडे' रिलीज़ हुआ फिल्म में.''

''एक दिन अचानक 'काला चश्मा' गाना टीवी पर चलने लगता है. लोग मुझे फोन करने लगे कि पाजी हमारा दूसरा गाना भी आ गया. हिट हो गया. मैंने जब सुना तो रैप वही सबकुछ वही. मगर नीचे क्रेडिट में मेरा नाम ही नहीं था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाऊं. जब मैंने एक इंटरव्यू में ये कहा कि ये गाना-रैप मेरा है तो मेरे ऊपर केस हो गया. लोग ट्रोल करने लगे कि बादशाह के नाम पर ये पॉपुलैरिटी ले रहा है. मेरे लिए 'काला चश्मा' गाना ट्रॉमा बन चुका था. कहीं भी बजता था को लगता था कि स्पीकर तोड़ दूं.''

इन्दीप ने बताया कि ये दो-चार साल उनके लिए बहुत बेकार रहे. उनपर केस पर केस होते गए. उनके सारे चैनल डिलीट करवा दिए गए. मगर उन्होंने हनी सिंह को शुक्रिया कहा. बोले, अगर हनी सिंह कमबैक कर सकते हैं तो वो भी कमबैक कर सकते हैं. इन्दीप बख्शी ने ये भी कहा इस इंडस्ट्री में हनी सिंह राजा थे और रहेंगे. अगर उनका नाम लेकर पॉपुलैरिटी पाना चाहते हैं तो गलत है. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब